The Lallantop

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' पर पहुंचे सलमान ने शादी-तलाक पर क्या बोला कि वायरल हो गए

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले एपिसोड से सलमान खान का एक क्लिप लीक हो गया है.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान, कपिल के शो के पहले गेस्ट होंगे.

The Great Indian Kapil Show का तीसरा सीज़न शुरू होने वाला है. इस सीज़न में अर्चना पूरण सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी दिखाई देने वाले हैं. शो के पहले मेहमान होंगे Salman Khan. जिनके साथ पहले एपिसोड की शूटिंग पूरी की जा चुकी है. जिसका एक लीक हुआ क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में सलमान खान शादी, तलाक और फिर एलिमनी पर बातें करते दिख रहे हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' 21 जून से नेटफ्लिक्स पर शुरू होने वाला है. इसके पहले एपिसोड में सलमान कहते दिखते हैं,

''जो त्याग करते हैं, जो टॉलरेंस का फैक्टर है. अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर, तो उसपर तलाक हो जाता है. खर्राटे लिए जाते हैं, थोड़ी सी मिस अंडरस्टैंडिंग पर तलाक हो जाता है. और फिर तलाक तो चलो हो गया, वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती है.''

Advertisement

सलमान की कही ये बात सुनकर वहां बैठी जनता हंसने लगती है. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ इसे सलमान का फनी अंदाज़ कह रहे हैं. तो कुछ का ये भी कहना है कि सलमान शादी और तलाक जैसे गंभीर मामलों की हंसी उड़ा रहे हैं. ख़ैर, लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि शो पर उनसे ज़रूर शादी को लेकर कोई सवाल किया गया होगा, जिसके जवाब में उन्होंने ये सारी बातें कहीं.

वैसे, सलमान के अलावा इस बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में युवेन्द्र चहल, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर्स भी आएंगे. शो में कपिल के अलावा सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा होंगे. शो में सिद्धू नई कड़ी के तौर पर जुड़ रहे हैं, मगर अर्चना पूरण सिंह कहीं नहीं जा रहीं. दोनों ही शो के परमानेंट गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे. नेटफ्लिक्स के इस शो का ये तीसरा सीज़न है. और सिद्धू पहली बार इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं.

उधर, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. जो गलवान घाटी विवाद पर बनने जा रही है. इस पिक्चर में सलमान पहली बार किसी आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. आखिरी बार सलमान, 'सिकंदर' में नज़र आए थे. जो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हुई और लोगों ने फिल्म को बिल्कुल पसंद नहीं किया. 

Advertisement

वीडियो: सिनेमा शो: आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' के OTT राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने उन्हें तगड़ा ऑफर दिया है

Advertisement