The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'ऐसे जाहिलों पर क्या बात की जाए... ' फायरिंग केस में सलमान के पिता ने लॉरेंस को तगड़ा मैसेज दे दिया

Salman Khan के घर पर फायरिंग को लेकर सलीम खान ने टीवी टुडे के कंसल्टिंग एडिटर Rajdeep Sardesai से बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें इसे लेकर बात करने के लिए मना किया गया है. Lawrence Bishnoi पर क्या बोले?

post-main-image
Salim Khan ने घर पर हुई फायरिंग को लेकर बात की (फोटो: आजतक)

सलमान खान (Salman Khan) के घर पर हुई फायरिंग के बाद उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) का बयान सामने आया है. अपने बयान में उन्होंने सलमान और परिवार के बाकी सदस्यों की सुरक्षा को लेकर बात की है. साथ ही बताया कि क्या सलमान आगे अपना काम जारी रखेंगे या नहीं? एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) भी सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचे थे.

सलमान के पिता ने क्या कहा?

मामले पर सलीम खान ने टीवी टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से फोन पर बातचीत की. फायरिंग वाली घटना को लेकर उन्होंने बताया,

‘ये मामला पुलिस के पास है. इसके चलते मुझे केस के बारे में बात करने के लिए मना किया गया है. पुलिस ने सलमान के साथ घरवालों और दोस्तों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है.’

सलमान के आगे काम करने वाले सवाल पर उन्होंने बताया,

'पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सलमान बिना किसी चिंता के अपना काम कर सकते हैं. क्योंकि, पुलिस अपना काम कर रही है. इस पर बात करने के लिए ज्यादा कुछ है नहीं. जो आदमी (लॉरेंस बिश्नोई) सिर्फ यही कहता रहता है कि मार देंगे तब पता चलेगा. ऐसे जाहिल लोगों पर क्या बात की जाए?'

सलमान के घर CM शिंदे, फिर क्या हुआ?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी की घटना के बाद एकनाथ शिंदे सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सलमान और उनके परिवार वालों को सुरक्षा का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा,

'मैंने पुलिस को मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. और उनसे पूछताछ की जा रही है. सरकार सलमान के साथ है.'

शिंदे ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी चेतावनी देते हुए कहा,

'महाराष्ट्र में अभी भी कुछ गैंग बचे हैं. हम सभी को उखाड़ फेकेंगे.'

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग के बाद CM शिंदे ने फोन किया, फडणवीस बोले- ‘अटकलबाजी ना करें’

बता दें कि 14 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे सलमान के घर पर दो लोगों ने फायरिंग की थी. दावा है कि एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी. हालांकि लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता है कि वो अकाउंट अनमोल बिश्नोई का है या नहीं. बरहाल 16 अप्रैल को पुलिस ने फायरिंग में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पतंजलि विज्ञापन मामले में रामदेव ने फिर सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफी, जवाब क्या आया?