The Lallantop

सलमान-एटली की 650 करोड़ी फिल्म बजट की वजह से नहीं, बल्कि इस कारण बंद हुई!

Atlee, A6 के लिए Salman Khan के साथ Rajinikanth या Kamal Haasan को लेना चाहते थे. बस वहीं मामला बिगड़ गया.

post-main-image
एटली अब अल्लू अर्जुन के साथ नई फिल्म बनाने वाले हैं.

Salman Khan और Atlee एक फिल्म बनाने वाले थे. इसे A6 बुलाया जा रहा था. फिर खबर आई कि ये फिल्म बंद हो गई. कहानी सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकी. कहा जाने लगा कि एटली ने इस फिल्म में सलमान की जगह Allu Arjun को कास्ट कर लिया है. ये छपा कि मेकर्स सलमान के साथ इतने बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहते. इस अपडेट के बाद सलमान खान के फैन्स एटली को ट्रोल करने लगे. मगर अब दूसरी ही कहानी सामने आई है. पिंकविला की नई रिपोर्ट के मुताबिक कास्टिंग की वजह से A6 बंद हो गई है. बजट का कोई लेना-देना नहीं था. रिपोर्ट में बताया गया कि सलमान के साथ साउथ के सुपरस्टार को लिया जाना था, लेकिन डेट्स के चक्कर में मामला डगमगा गया.

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक,

सलमान खान की A6 को हमेशा से एक टू-हीरो प्रोजेक्ट की तरह प्लान किया गया था. 650 करोड़ रुपये के बजट में बननेवाली इस फिल्म के लिए नॉर्थ और साउथ के टॉप स्टार्स को लिया जाना था. सलमान ने फिल्म के लिए हामी भर दी थी. एटली और सन पिक्चर्स को यकीन था कि वो कमल हासन या फिर रजनीकांत को कास्ट कर लेंगे. इन दोनों से छह महीनों तक बातचीत चलती रही लेकिन कई कारणों के चलते बात नहीं बन सकी.

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने आगे बताया,

कमल हासन फिल्म में सलमान के पिता का रोल करने को लेकर उत्सुक नहीं थे. दूसरी ओर रजनीकांत ने 2026 के शुरुआत तक 'कुली' और 'जेलर 2' के लिए अपनी डेट्स बुक की हुई हैं. वो 'जेलर 2' के बाद एक और फिल्म फाइनल करने वाले हैं. इसका ये मतलब है कि 2026 तक उनके पास डेट्स नहीं हैं. जब इन दोनों एक्टर्स के साथ बात नहीं बनी तो एटली और सन पिक्चर्स ने दूसरे ऑप्शन तलाशने शुरू कर दिए. लेकिन रजनीकांत और कमल हासन को रिप्लेस करने वाला एक्टर नहीं मिला. वो किसी ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहते थे जो स्थानीय भाषा में डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से अच्छा पैसा ला सके. लेकिन सीनियर एक्टर्स में ऐसी मार्केट वैल्यू वाले ऑप्शन बहुत सीमित हैं.

जब साउथ के स्टार्स लॉक नहीं हो पा रहे थे तो मेकर्स ने इंटरनेशनल रास्ता पकड़ने का प्लान बनाया. रिपोर्ट में बताया गया,

पैरेलल लीड के लिए सिल्वेस्टर स्टेलोन से बातचीत शुरू की गई लेकिन बजट के चलते मामला बिगड़ गया. टीम और भी इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के नामों पर विचार कर रही है लेकिन इस प्रोसेस में बहुत टाइम लगने वाला है. तमाम कोशिशों के बाद एटली, सन पिक्चर्स और सलमान ने तय किया कि वो भविष्य में किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करेंगे.

A6 के बंद होने के बाद एटली अब अल्लू अर्जुन के साथ अगली फिल्म बनाएंगे. कहा जा रहा है कि ये सलमान वाली फिल्म ही होगी, बस कहानी में कुछ बदलाव किए जाएंगे. 
                     

 

वीडियो: सलमान खान को छोड़ Allu Arjun के साथ फिल्म बनाएंगे Atlee