Tiger 3 से Salman Khan और Shahrukh Khan वाले सीक्वेंस की डिटेल्स आई हैं. जैसे Pathaan में ये दोनों सुपरस्टार्स सिर्फ ट्रेन वाले सीक्वेंस में दिखाई दिए थे. मगर 'टाइगर 3' में इनके तीन एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं. 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बस शाहरुख वाले कैमियो की शूटिंग बाकी थी. उस पर काम शुरू हो चुका है. दोनों सुपरस्टार्स ने बीते दिनो मुंबई के मढ आइलैंड में इस हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है. देखें वीडियो.