The Lallantop

लोग 'सिकंदर' की बुराई करते रहे, सलमान ने चुपके से एक और फिल्म अनाउंस कर दी

Salman Khan, Sikandar के बाद Atlee के साथ A6 करने वाले थे. मगर कुछ बात बन नहीं पाई. इसके बाद वो एक रफ-टफ एक्शन फिल्म करने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान और संजय दत्त इस फिल्म में साथ दिखाई देंगे.

Salman Khan की Sikandar को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा.  पिक्चर कुछ खास कमाई भी नहीं कर रही. इसको ज़्यादातर नेगेटिव रिव्यूज़ ही मिले हैं. मगर इन सभी के बीच सलमान ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर डाली है. 'सिकंदर' के प्रमोशनल इवेंट में ही सलमान ने बताया था कि वो एक बिग बजट फिल्म करने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ Sanjay Dutt भी होंगे. अब इसी अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर छोटे-छोटे कई सारे अपडेट्स आए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सलमान और संजय दत्त दोनों ने ही इस फिल्म को अनाउंस कर चुके हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक बढ़िया एक्शन फिल्म होने वाली है. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया,

''सलमान और संजय दत्त एक रफ-टफ एक्शन फिल्म में नज़र आएंगे. जिसका नाम 'गंगा राम' होगा. यही उन दोनों के किरदार का नाम भी होगा. इसे सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनाया जाएगा. सलमान खान फिल्म्स से जुड़े सभी लोग इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित हैं. जब सलमान ने संजय दत्त को फिल्म के बारे में बताया तो वो बहुत उत्साहित हो गए. उन्हें टू-हीरो फिल्म वाला कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया.''

Advertisement


'गंगा राम' मास ऑडियंस को टार्गेट करेगी. जिसे कृष अहिर डायरेक्ट करेंगे. कृष की ये डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी. इसके पहले वो सलमान की ही 'किसी का भाई किसी की जान', 'राधे', 'रेस 3' जैसी फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. सोर्स ने आगे बताया,

'' 'गंगा राम' मास ऑडियंस को टार्गेट करेगी. ये दर्शकों को बढ़िया थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस देगी. सलमान खान और संजय दत्त दोनों के ही स्टारडम को जस्टिफाई करेगी. इस फिल्म में कई माचो एलिमेंट्स होंगे. संजय-सलमान का किरदार अल्फा मेल होगा.''

अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये फिल्म इस साल जून या जुलाई तक फ्लोर पर आ जाएगी. सलमान और उनकी टीम किसी और स्टूडियो के साथ मिलकर ये पिक्चर प्रोड्यूस करेंगे. फिलहाल कोलैबरेशन के लिए दूसरे स्टूडियो की तलाश जारी है. कोशिश होगी कि किसी बड़े स्टूडियो को ही साथ लाया जाए. ताकि बजट को लेकर किसी भी तरह की परेशानी ना हो. मेकर्स नहीं चाहते कि इस फिल्म के साथ किसी भी तरह का समझौता हो.

Advertisement

बाकी अब देखना होगा मेकर्स फिल्म को ऑफिशियली कब अनाउंस करते हैं. इस पिक्चर के बाद सलमान खान दो और फिल्मों पर काम कर सकते हैं. एक तो वो 'किक 2' पर काम करेंगे. दूसरा वो साउथ के किसी बड़े डायरेक्टर के साथ फिल्म कर सकते हैं. उधर संजय दत्त जल्द ही 'भूतनी' फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसका ट्रेलर आ चुका है. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: सलमान खान की सिकंदर रिलीज के बाद क्या बोली पब्लिक?

Advertisement