"मैं रजनीकांत को अच्छा एक्टर नहीं मानता", हुमा कुरैशी के प्रोडक्शन की फिल्म में सिकंदर खेर, राधिका आप्टे की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का ट्रेलर आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों को नीचे स्क्रॉल करें:
सलमान-आमिर की कल्ट क्लासिक 'अंदाज़ अपना अपना' रिलीज़ का टीज़र आ गया
27 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आएगा और अप्रैल में फिल्म रिलीज़ होगी.
.webp?width=360)
हाल ही में फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने पिंकविला से स्टार और एक्टर के बीच के अंतर पर बात की. उन्होंने कहा, "एक्टिंग एक किरदार को जीता है और स्टार का परफॉरमेंस पर होता है. और दोनों में बहुत बड़ा अंतर है." आगे उन्होंने कहा, "क्या रजनीकांत अच्छे एक्टर हैं? मुझे नहीं लगता वो भीखू म्हात्रे जैसा किरदार कर सकते हैं. स्लो मोशन ना हो तो मेरे ख्याल से रजनीकांत का कोई अस्तित्व भी ना हो."
# राधिका आप्टे की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का ट्रेलर आयाराधिका आप्टे की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का ट्रेलर आ गया है. ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. कहानी है एक शादीशुदा महिला की जो अपने आप को अरेंज मैरिज में खुद को फंसा हुआ महसूस करती है. फिल्म को करण कंडारी ने डायरेक्ट किया है.
हुमा कुरैशी और साकिब सलीम के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'बेबी डू डाई डू' में सिकंदर खेर काम करेंगे. ये एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है. इसे नचिकेत सामंत डायरेक्ट करेंगे. सिकंदर खेर इस फिल्म में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
# इम्तियाज़ अली की फिल्म में वेदांग रैना-शरवरी वाघकुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इम्तियाज़ अली एक पीरियड रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म में वेदांग रैना, दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिकाओं में हैं. अब पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि शरवरी वाघ फिल्म की लेडिंग लेडी होंगी. फिल्म अप्रैल से फ्लोर पर जाएगी.
# प्रभास-हनु राघवपुड़ी की 'फौजी' में अनुपम खेरप्रभास की अगली फिल्म की कास्ट में अब अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के जानकारी दी है. फिल्म को हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक पैन इंडिया फिल्म है जिसका टेंटेटिव टाइटल 'फौजी' बताया जा रहा है.
सलमान खान और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' दोबारा थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. उस से पहले मेकर्स ने इसका टीज़र रिलीज़ किया है. 27 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आएगा और अप्रैल में फिल्म रिलीज़ होगी. रिलीज़ की तारीख अभी अनाउंस नहीं की गई है.
वीडियो: शाहरूख-सलमान के साथ क्यों काम नहीं करना चाहते Nikhil Advani?