The Lallantop

प्रभास की 'सलार' में यश का कैमियो कंफर्म!

लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि Salaar में यश के KGF वाले किरदार 'रॉकी भाई' का कैमियो होगा. लोगों की इस उम्मीद को और बढ़ाया है 'सलार' की सिंगर ने.

Advertisement
post-main-image
'सलार' का बॉक्स ऑफिस क्लैश शाहरुख की डंकी से होने जा रहा है.

Prabhas की मच अवेटेड फिल्म Salaar की रिलीज़ में अब बस कुछ दिनों का समय ही बचा हुआ है.  Prashanth Neel के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर को लोग KGF यूनिवर्स से जोड़ रहे हैं. हालांकि प्रशांत नील इन खबरों को गलत बता चुके हैं. मगर फिर भी लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि 'सलार' में यश के KGF वाले किरदार 'रॉकी भाई' का कैमियो होगा. लोगों की इस उम्मीद को और बढ़ाया है 'सलार' की सिंगर ने. क्या है पूरा माजरा समझते हैं.

Advertisement

'सलार' की सिंगर तीर्था सुभाष ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में 'सलार' कास्ट में यश का नाम ले लिया. अब लोगों को ये विश्वास हो गया है कि 'सलार' में यश दिखेंगे ही दिखेंगे. दरअसल तीर्था, केरल में हुए एक सिंगिंग कॉम्पटिशन का हिस्सा बनी थीं. जिसमें वो जीत गई. इसी इवेंट में उन्होंने बताया कि उन्होंने 'सलार' के लिए गाना गाया है. तीर्था ने कहा कि प्रभास, यश और पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म का पार्ट बनकर वो बहुत एक्साइटेड हैं.

हालांकि बाद में तीर्था ने एक इंटरव्यू में अपनी ही बात पर सफाई दी. कहा कि उनके मुंह से गलती से यश का नाम निकल गया. तीर्था ने कहा,

Advertisement

''मैंने KGF फिल्म कई बार देखी है. जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया तो मेरे पिता ने मुझे बताया कि इसका म्यूज़िक KGF टीम के लोग ही बनाएंगे. तो मैंने ये सोच लिया कि फिल्म में KGF वाले यश भी होंगे. ये बस मेरा सोचना था इसी वजह से मैंने उनका नाम लिया.''

तीर्था के पिता ने भी बेटी की इस बात पर सफाई दी. कहा कि तीर्था ने 'सलार' के लिए मैंग्लोर में गाने की रिकॉर्डिंग की थी. जहां प्रशांत नील और कम्पोज़र रवि बसरूर मौजूद थे. उनका कहना यही था कि तीर्था को KGF इतनी पसंद है कि जब उसे पता चला कि 'सलार' के लिए वो KGF की ही टीम के साथ काम करने वाली है तो उसे लगा कि मूवी में यश भी होंगे.

पिछले दिनों पिंकविला को दिए इंटरव्यू में प्रशांत नील ने बताया था कि पब्लिक ने KFG में जो देखा, उन्हें 'सलार' से वो एक्सपेक्ट नहीं करना चाहिए. क्योंकि दोनों ही बिल्कुल अलग किस्म की फिल्में हैं. उन्होंने ये भी कहा कि 'सलार' की कहानी पर 6 घंटे की फिल्म बन सकती है. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को दो हिस्सों में तोड़ दिया. प्रशांत नील ने बताया कि 'सलार' की कहानी दो दोस्तों के बारे में है, जो आगे चलकर एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं.

Advertisement

ख़ैर, 'सलार' का बॉक्स ऑफिस क्लैश शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से हो रहा है. 'डंकी' 21 दिसंबर को और 'सलार' 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म कितनी कमाई करती है. 

Advertisement