Karan Johar की फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani का ट्रेलर आ गया है. उसे देखकर आपको ये नहीं लगेगा कि कुछ नया देख रहे हैं. लेकिन यही उसकी खासियत, उसका सेलिंग पॉइंट है. यहां करण जौहर ने अपने ईजाद किए फॉर्मूले को भरपूर मात्रा में इस्तेमाल किया है. मुझे ट्रेलर देखकर बहुत फन किस्म की फील आई. ऐसी फिल्म जहां आपको पता है कि कहानी और बाकी पहलुओं में कुछ नयापन नहीं होगा. फिर भी आप उसे इन्जॉय करने जा रहे हैं. जो पहले महसूस कर चुके हैं, उसी फीलिंग की खातिर सिनेमाघर जा रहे हैं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अगर ये कर पाती है तो साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो सकती है. फिल्म का ट्रेलर आप नीचे देख सकते हैं:
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि पुराना बॉलीवुड लौट आया
करण जौहर की कोई फीचर फिल्म सात साल बाद आ रही है. फिल्म के ट्रेलर में फुल फिल्मी और फन फील आ रही है. काफी समय बाद ऐसी हिंदी फिल्म आने वाली है, जिसे बस बैठकर एन्जॉय किया जा सके.

करण जौहर इस फिल्म के ज़रिए इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे करने जा रहे हैं. कहानी है रॉकी और रानी की. रॉकी टिपिकल जिम वाला लड़का. बोलने से पहले सोचता नहीं. और क्या बोल रहा है उसकी गुणवत्ता से उसे कोई मतलब नहीं. दूसरी ओर रानी पढ़ी-लिखी है. ऐसे परिवार से आती है, जहां सुबह चाय पर देश के हालात, अर्थव्यवस्था और राजनीति जैसे मुद्दों पर चर्चा होती है. दोनों की दुविधा यही है कि अब्बा, अम्मा, दादी, दादा, कोई नहीं मानेगा. धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में एक लाइन है. कि हमारे देश में सिर्फ लड़का और लड़की ही आपस में शादी नहीं करते. उनके परिवार भी करते हैं. यानी परिवारों को एक-दूसरे के साथ ऐडजस्ट करना पड़ता है.
रॉकी और रानी इसके लिए जुगाड़ निकालते हैं. तीन महीने के लिए एक-दूसरे के घरवालों के यहां शिफ्ट हो जाते हैं. यहीं से शुरू होता है सारा एडवेंचर. रानी के घर की दीवार पर रबिन्द्रनाथ टैगोर की फोटो लगी हुई होती है. उसे देखकर रॉकी हाथ जोड़ लेता है. और ‘दादाजी, दादाजी’ पुकारने लगता है. तब रानी के पिता करेक्ट करते हैं. ऐसी ही हरकतें वो पूरे ट्रेलर में करता दिखता है. एक जगह रानी से कहता है कि तू मुझे बेवकूफ समझती है. लेकिन मैं भी समझदार हूं. कोई सवाल पूछ. फिर वो पूछती है कि वेस्ट बंगाल इंडिया में कहां पड़ता हैं. चौड़ में वो कहता है कि ये तो ऑब्वीयस है, वेस्ट में ही. फिर रानी का जवाब सुनकर कहता है कि ये ट्रिक क्वेशन था.
रॉकी ऐसी बातें जानबूझकर नहीं करता. माने वो किसी को इम्प्रेस करने के लिए अपना मज़ाक नहीं उड़वा रहा. उसे अपने कहे पर पूरी तरह भरोसा है. रणवीर उसकी ये क्वालिटी निखार कर बाहर ला पा रहे हैं. बाकी उसकी तुलना में रानी को कम स्पेस मिला. ट्रेलर के सभी मज़ाकिया मोमेंट्स के केंद्र में रॉकी ही है. आलिया और रणवीर के अलावा शबाना आज़मी, धर्मेंद्र, जया बच्चन भी नज़र आते हैं. करण जौहर इस फिल्म से सात साल बाद फीचर फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. अपने कमबैक को ग्रैंड बनाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे. रॉकी का घर देखकर ‘कभी खुशी कभी गम’ वाले घर की याद आएगी. हालांकि ये वाला इंडिया में ही है.
फिल्म की राइटिंग टीम में इशिता मोइत्रा और सुमित रॉय का नाम है. उम्मीद है कि उनके फिल्म में होने से स्टीरियोटिपिकल बंगाली एक्सेंट जैसी चीज़ें हटी होंगी. इन दोनों लोगों ने शशांक खेतान के साथ मिलकर कहानी और स्क्रीनप्ले लिखे हैं. करण जौहर की फिल्मों का स्केल आसमान छूने वाला है. उनके सिनेमा की शादियों ने वास्तविक शादियों को बदलकर रख दिया. भारी भरकम कपड़े, गहने चमकते हैं. मनीष मल्होत्रा और एका लखानी ने फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए है. एका ने ‘पोन्नियिन सेलवन’ के लिए भी कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए थे.
ट्रेलर से ये मज़ेदार फिल्म लग रही है. ऐसी फिल्म जो मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा से काफी लंबे वक्त से गायब थी. बाकी ये कैसी निकलती है, इसका सही जवाब मिलेगा 28 जुलाई को.
वीडियो: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीज़र करण जौहर के बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान ने लॉन्च किया