The Lallantop

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' पर बहुत बड़ा अपडेट आया है

Rishab Shetty की Kantara 2 पहली वाली 'कांतारा' से भी बहुत बड़ी होने वाली है.

Advertisement
post-main-image
'कांतारा 2' के मेकर्स इसके वीएफएक्स पर बहुत ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

साल 2022. कर्नाटक में एक छोटी सी फिल्म रिलीज़ हुई. मेकर्स को नहीं पता था कि पिक्चर को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा. कोरोना काल का पीछा था. प्रोड्यूसर्स मानकर चल रहे थे कि फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिलेगा.  Hombale Films के बैनर तले बनी इस फिल्म का नाम था Kantara. फिल्म थिएटर्स में लगी और धीरे-धीरे इसकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में डब करके पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ करना पड़ गया.

Advertisement

Rishab Shetty स्टारर ये फिल्म 2022 की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. इसने सिर्फ हिंदी वर्जन से 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया. फिल्म ने टोटल 295 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. पिक्चर को इतनी सक्सेस मिली कि मेकर्स ने 2023 में इसका दूसरा पार्ट अनाउंस कर दिया. अब फैन्स को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'कांतारा 2' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. फिल्म को रियल लोकेशन्स पर शूट किया गया है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

Advertisement

''फिल्म की इंडोर शूटिंग अभी बची हुई है. 15-20 दिनों में वो भी पूरी हो जाएगी. फिल्म की ओवरऑल शूटिंग जल्द खत्म होगी. इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है. 'कांतारा 2' पहली वाली 'कांतारा' से भी बड़ी होने वाली है. ये पहली वाली 'कांतारा' की प्रीक्वल फिल्म होगी. जिसमें माइथोलॉजी के एलिमेंट्स भी मिलेंगे.''

सोर्स ने आगे बताया,

''ये एक बिग बजट फिल्म होगी. जिसके विजुअल्स पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. VFX पर तगड़ा काम हो रहा है. टीम पोस्ट प्रोडक्शन में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इरादा ये है कि ऑडियंस को 'कांतारा' से भी ज़्यादा मज़ा 'कांतारा 2' में आए.''

Advertisement

'कांतारा 2' 2025 में रिलीज़ की जा सकती है. फिल्म को ऋषभ शेट्टी ही डायरेक्ट करेंगे. जो पहली वाली 'कांतारा' में दिखे भी थे और उन्होंने उसे डायरेक्ट भी किया था. बाकी अब जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है. 

वीडियो: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा:चैप्टर 1' में जूनियर एनटीआर भी होेंगे

Advertisement