The Lallantop

जब अमिताभ की 'बागबान' को कोई डिस्ट्रिब्यूटर हाथ नहीं लगा रहा था, तब मेकर्स सलमान के पास पहुंचे

Amitabh Bachchan की Baghban के डायरेक्टर जब Salman Khan के घर उन्हें पहुंचे तो अपना रोल सुनकर सलमान ने क्या कहा?

post-main-image
'बागबान' फिल्म में सलमान खान का छोटा मगर बहुत ज़रूरी रोल था.

साल 2003 में Amitabh Bachchan, Hema Malini की एक फिल्म आई थी. नाम था Baghban. अपने वक्त की सुपरहिट फिल्म. मूवी में Salman Khan का छोटा मगर बहुत ज़रूरी रोल था. रवि चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म समय के साथ कल्ट बन गई. अब फिल्म प्रोड्यूसर और रवि चोपड़ा की वाइफ Renu Chopra ने बताया कि 'बागबान' फिल्म में को पहले कोई डिस्ट्रिब्यूटर खरीदना नहीं चाहता था. फिर मेकर्स ये फिल्म लेकर सलमान खान के पास पहुंचे. और सलमान ये फिल्म करने के लिए तैयार हो गए.

पिंकविला से की गई बातचीत में रेणु चोपड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 'बागबान' फिल्म पूरी बनकर तैयार हो चुकी थी. मगर उस वक्त उसमें सलमान खान नहीं थे. जब डिस्ट्रिब्यूटर्स को ये फिल्म सुनाई गई तो उन्होंने इसे खरीदने से मना कर दिया. फिर मेकर्स ने 'बागबान' में सलमान को कास्ट किया और पिक्चर हिट हो गई.

रेणु ने कहा,

'''बागबान' के वक्त हम लोग सलमान के पास गए थे. 'बागबान' बन गई सारी पिक्चर रेडी हो गई. मगर कोई डिस्ट्रिब्यूटर इसे लेने को तैयार नहीं था. सभी ने कहा कि बहुत ओल्ड फैशन फिल्म है. उस वक्त अमिताभ बच्चन की सारी फिल्में भी फ्लॉप हो रही थीं. तो उस वक्त सभी ने कहा कि कोई नहीं हाथ लगाएगा.''

रेणु ने आगे कहा,

''फिर एक शख्स थे जिन्होंने कहा कि आप सलमान को ले लो. रवि, सलमान को जानते थे. सलमान भी रवि को फिल्ममेकर के तौर पर जानते थे. हम भी सलमान को एक बड़े एक्टर के तौर पर जानते थे. फिर सलमान ने रवि से कहा कि मेरे घर आओ.''

''फिर रवि जी उनके घर गए. कहते हैं कि दो कमरे का तो घर है उनका. मैंनेआज तक सलमान से ज़्यादा सिंपल आदमी नहीं देखा. फिर जब रवि पहुंचे तो सलमान का जिम साथ में ही था. तो रवि वेट कर रहे थे. जिम से एक भाई निकले तो उन्होंने कमीज़ नहीं पहनी. दूसरा भाई निकला तो उसके भी मसल्स थे. तो रवि जी कहते हैं कि मुझे एकदम से लगा कि मैं कुछ ज़्यादा ही कपड़े पहनकर आ गया था. फिर सलमान शॉर्ट्स पहनकर आए.''

रेणु ने आगे बताया,

''सलमान ने अपना रोल सुना और उन्हें वो बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि मैं भी ऐसा ही हूं. मैं भी अपने माता-पिता को भगवान की तरह पूजता हूं. इसलिए मैं ये फिल्म करूंगा. उन्होंने इसके अलावा और कुछ नहीं कहा ना कुछ पूछा कि आप क्या देंगे क्या नहीं देंगे. उन्होंने बस पूछा कि कहां आना है बताइए कैसे शूट करना है.''

रेणु ने बताया कि रवि को 'बागबान' बनाने से पहले कई लोगों ने मना किया. इसकी कहानी लिखने वाले रवि के पिता बीआर चोपड़ा ने भी उन्हें ये फिल्म बनाने से मना कर दिया था. बीआर चोपड़ा ने फिल्म बनने से करीब 20 साल पहले ये कहानी लिखी गई थी.

जिसे सुनकर रवि ने फिल्म को बनाने की ठान ली. इसे मॉर्डन तरीके से अडैप्ट करके रवि ने ये फिल्म बनाई और इसने अपने बजट से चार गुना ज़्यादा कमाई कर डाली. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने उस वक्त 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' को समय से रिलीज़ करने के लिए मेकर्स का तगड़ा जुगाड़