Raveena Tandon और Govinda ने साथ मिलकर कई सफल फिल्मों में काम किया. ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘आंटी नंबर 1’ उन्हीं में से हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने गोविंदा के बारे में बात की. बताया कि शूटिंग के वक्त गोविंदा हमेशा लेट आते. लेकिन उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं होती थी. क्योंकि इस दौरान वो अपनी नींद पूरी कर लिया करती.
जब गोविंदा सेट पर पांच घंटे लेट आते और रवीना टंडन को अपनी 'ब्यूटी स्लीप' पूरी करनी पड़ती!
रवीना ने कहा कि लेट आकर भी गोविंदा समय पर शूट पूरा कर देते थे.

रवीना ने ETimes से बात करते हुए कहा कि वो हमेशा टाइम पर शूटिंग के लिए पहुंचा करती थी. आगे कहा,
मैं हमेशा से प्रोड्यूसर की एक्टर रही हूं. डायरेक्टर की एक्टर रही हूं. मुझे लगता है कि डायरेक्टर बॉस होता है. मुझे लगता है कि अगर किसी प्रोड्यूसर ने मेरी डेट्स ली हैं तो मेरा टाइम पर पहुंचने का फर्ज़ बनता है. मैं सेट पर सुबह 9 बजे पहुंच जाया करती थी. ये जानते हुए कि गोविंदा दोपहर के 2:30 या 3 बजे तक पहुंचेंगे. मैं तैयार हो जाती. अपना मेकअप कर लेती. अपनी कॉस्ट्यूम पहन लेती और सोने चली जाती. कभी किताब भी पढ़ लिया करती. हम उन दिनों तीन-चार शिफ्ट किया करते थे. इसलिए मैं उस दौरान अपनी ‘ब्यूटी स्लीप’ ले लिया करती. गोविंदा के आने से आधे घंटे पहले मुझे आकर उठा देते थे.
रवीना बताती हैं कि गोविंदा के लेट आने की वजह से पूरा शेड्यूल खिसक जाता था. लेकिन उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं थी. वो कहती हैं कि गोविंदा अपने काम को लेकर बहुत तत्पर रहा करते थे. वो एक दिन का का काम एक घंटे में पूरा कर लेते थे. रवीना कहती हैं कि इसी वजह से प्रोड्यूसर्स को भी गोविंदा के लेट आने से कोई दिक्कत नहीं होती थी. उन्हें पता होता था कि गोविंदा की फिल्म हिट होनी ही हैं.
बता दें कि बीते साल मनीष पॉल ने भी अपने पॉडकास्ट में गोविंदा से ये सवाल किया था. कि लोग उनके लेट आने से नाराज़ रहा करते थे. गोविंदा ने कहा कि जब वो अपने करियर के टॉप पर थे तब किसी ने इस बात की शिकायत नहीं की. लेकिन उनका सितारा ढल जाने के बाद सब ये चीज़ पॉइंट आउट कर रहे हैं.
वीडियो: अक्षय कुमार, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी स्टारर मोहरा की शूटिंग के अनसुने किस्से