The Lallantop

जब रवीना ने शाहरुख के मुंह पर उनके साथ काम करने से मना कर दिया

Raveena Tandon से अजीबो-गरीब कॉस्ट्यूम पहनने को कहा गया. Shahrukh Khan बोले- पागल हो गई हो क्या?

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान और रवीना टंडन ने कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही साथ काम किया है.

Shahrukh Khan और Raveena Tandon ने Jaadu और Zamaana Deewana जैसी फिल्में साथ की हैं. दोनों ही फिल्में ठीक-ठाक ही चलीं. हाल ही में रवीना टंडन ने बताया कि शाहरुख के साथ एक और फिल्म का ऑफर उन्हें मिला था. मगर रवीना ने फिल्म करने से मना कर दिया. जब शाहरुख को पता चला तो वो रवीना पर भड़क गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया कि एक और फिल्म रवीना को ऑफर हुई थी. जिसमें शाहरुख खान उनके अपोज़िट होने वाले थे. दोनों ने लगभग फिल्म साइन भी कर ली थी. मगर जब रवीना का फिल्म के लिए अजीबो-गरीब कॉस्ट्यूम पहनने को कहा गया तो रवीना ने फिल्म करने से मना कर दिया. रवीना बताती हैं -

''एक फिल्म थी, जिसे मैंने और शाहरुख खान ने लगभग साइन कर ही लिया था. फिर मुझे पता चला कि इस फिल्म के लिए मुझे अजीब से कॉस्ट्यूम पहनने हैं. वो ऐसे कपड़े थे जिन्हें पहनने में मैं बहुत असहज महसूस करती. मुझे लग रहा था वो बहुत आपत्तिजनक कपड़े थे.''

Advertisement

रवीना आगे कहती हैं,

''मैंने कहा सॉरी, मैं ये फिल्म नहीं कर सकती. शाहरुख ने मुझसे कहा, तुम पागल हो गई हो क्या? तुम फिल्म को ना क्यों कह रही हो? क्योंकि उस वक्त ऑलरेडी हम एक फिल्म कर रहे थे. जिसमें बढ़िया म्यूज़िक था उस फिल्म का नाम था 'जादू' और 'ज़माना दीवाना'. हम साथ में काम किया करते थे. मुझे लगता है कि बतौर को-स्टार शाहरुख बेहद जेंटलमेन आदमी हैं. फिर मैंने शाहरुख को बताया कि मैं उस तरह के कपड़े नहीं पहन सकती. मुझे बहुत फनी फील होगा.''

वैसे, रवीना ने इससे पहले भी शाहरुख के साथ एक और फिल्म में काम करने से मना किया था. अपने एक और इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि साल 1993 में आई फिल्म 'डर' को भी उन्होंने रिजेक्ट किया था. उस फिल्म के कुछ सीन्स को करने में वो बहुत असहज थीं. इसलिए उस फिल्म को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.

Advertisement

बाद में वो फिल्म सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान के साथ बनी. और इंडस्ट्री की कुछ कल्ट फिल्मों में से एक हो गई. 

वीडियो: रवीना टंडन का वीडियो बनाया था, अब 100 करोड़ देने पड़ सकते हैं!

Advertisement