The Lallantop

सलमान की 'सिकंदर' पिटने पर रश्मिका बोलीं- "डायरेक्टर ने कहानी कुछ सुनाई, बनाई कुछ..."

रश्मिका मंदन्ना ने 'सिकंदर' के पिटने का दोष किसके सिर मढ़ा?

Advertisement
post-main-image
200 करोड़ में बनी 'सिकंदर' ने केवल 184 करोड़ रुपये कमाए थे.

Salman Khan स्टारर Sikandar सिनेमाघरों से ज्यादा विवादों में रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. डायरेक्टर AR Murugadoss ने इस बात के लिए सलमान को ज़िम्मेदार ठहराया. अब Rashmika Mandanna ने भी इस मूवी पर अपनी राय रखी है. उनके मुताबिक, उन्हें फिल्म की जो स्क्रिप्ट सुनाई गई थी और जिसपर फिल्म बनी, वो बिल्कुल अलग थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रश्मिका ने फिल्म में सलमान की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म के फर्स्ट हाफ़ में ही उनके किरदार की डेथ हो जाती है. फिर सलमान का कैरेक्टर उनकी मौत का बदला लेने की जुगत में लग जाता है. तेलुगु जर्नलिस्ट प्रेमा से हुई बातचीत में रश्मिका बताती हैं,

"बाद में जो हुआ, वो थोड़ा अलग था. जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी, तब वो वाकई कुछ अलग कहानी लग रही थी. लेकिन फिल्मों में ऐसा अक्सर होता है. शुरुआत में जो कहानी सुनाई जाती है, फिल्म बनते-बनते वो बदल जाती है. एक्टर्स की परफॉर्मेंस, एडिटिंग और रिलीज़ के समय को देखते हुए कई बदलाव होते हैं. सिकंदर के साथ भी यही हुआ था."

Advertisement

बता दें कि 'सिकंदर' के बाद मुरुगादोस ने 'मद्रासी' नाम की मूवी बनाई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके प्रमोशन के दौरान मुरुगादोस ने वलाईपेचु वॉइसम को इंटरव्यू दिया था. उसी इंटरव्यू में उन्होंने सलमान की शिकायत की थी. उनके मुताबिक,

“किसी स्टार के साथ शूट करना आसान नहीं होता. दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते थे क्योंकि वो (सलमान) सेट पर रात 8 बजे के बाद ही आते थे. हम लोगों को सुबह से काम करने की आदत है. लेकिन वहां (नॉर्थ में) ऐसा नहीं चलता. अगर किसी सीन में चार बच्चे होते, तो हमें उनके साथ रात के 2 बजे शूट करना पड़ता. फिर चाहे उस सीन में हमें ये दिखाना हो कि वो बच्चे स्कूल से वापस आ रहे हैं. उस समय तक बच्चे थक जाते थे और अक्सर उन्हें नींद आ जाती थी.”

इस मामले पर सलमान ने भी रिएक्ट किया था. 'बिग बॉस 19' के एक एपिसोड में उन्होंने बताया कि 'सिकंदर' की कहानी अच्छी थी. फिर भी वो चली नहीं और इसका सारा दोष अकेले सलमान पर डाल दिया गया. उनके मुताबिक, वो शूटिंग पर लेट आते थे. मगर वो पहले ही इन्फॉर्म कर देते थे कि वो लेट आएंगे. क्योंकि उनकी पसलियां टूटी हुई थीं. उन्होंने घायल रहते हुए 'सिकंदर' का काम पूरा किया. 

Advertisement

बता दें कि ये लगभग वही समय था जब सलमान के करीबी बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. खुद उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली थी. यही नहीं, उनके घर पर फायरिंग भी की गई थी. इस वजह से सलमान को काफ़ी सिक्योरिटी के साथ देर-रात में ही बाहर निकलने की इजाज़त थी. इस बात को भी उनके सेट पर देरी से आने की एक वजह बताई जाती है.

वीडियो: सलमान खान ने एआर मुरुगादोस को दिया मुंहतोड़ जवाब, अपनी फिल्म सिकंदर का किया बचाव

Advertisement