The Lallantop

'पुष्पा 2' के बाद 'पुष्पा 3' बनेगी? रश्मिका ने दिया बड़ा हिंट

Allu Arjun की Pushpa 2 रिलीज़ होने से पहले ही Pushpa 3 की चर्चा है. वजह Rashmika Mandanna हैं.

Advertisement
post-main-image
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' भारत में 05 को और विदेशों में 04 दिसंबर को खुल रही है.

Allu Arjun की Pushpa 2 फाइनली 05 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. कई महीनों से टलती आ रही इस फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग 26 नवंबर को पूरी हुई है. अब इसी शूटिंग रैप को अनाउंस करते हुए Rashmika Mandanna ने Pushpa 2 से पहले Pushpa 3 का बड़ा हिंट दे दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रश्मिका ने शूटिंग खत्म होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. जिसमें डियर डायरी करके फिल्म से जुड़ी कुछ-कुछ यादें और पुष्पा फिल्म फ्रेंचाइज़ में अब तक काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर किया. रश्मिका ने लिखा,

''24 नवंबर को पूरे दिन शूट करने के बाद हम सब ने चेन्नई की फ्लाइट ली. फिर चेन्नई में एक प्यारा सा इवेंट अटेंड करके हम सभी हैदराबाद वापिस आ गए. घर पहुंचे और 4-5 घंटे की नींद लेकर हम फिर से हड़बड़ी में 'पुष्पा' के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए निकल गए. हमने एक क्रेज़ी गाने की शूटिंग की.

पिछले पांच सालों में ये सेट मेरे लिए मेरे घर जैसा रहा और आज इस सेट पर मेरा आखिरी दिन है. हां अभी भी बहुत से काम बचे हुए हैं, पार्ट 3 भी बचा हुआ है लेकिन ये एक अलग ही फीलिंग है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है कि ये किसी तरह का दुख है जो मुझे समझ नहीं आ रहा है. सारे इमोशन्स साथ आ गए हैं.

मैं यहां से जुड़ी हर चीज़ को मिस करूंगी. मैं बहुत दिनों बाद इतना दुखी हुई हूं मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं ऐसा क्यों रिएक्ट कर रही हूं. मगर कर रही हूं. मगर इतना तय है कि जब आप इतने क्लोज़ली काम करते हो तो वो बिल्कुल अलग फीलिंग होती है. अल्लू अर्जुन सर, सुकुमार सर और पूरी टीम ही वो लोग हैं, जो मुझे इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा समझते हैं, क्योंकि वो पिछले 5 सालों में मुझे हर दिन के लगभग हर पल में देख चुके हैं.''

rashmika post
रश्मिका मंदन्ना का पोस्ट.

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने भी सेट से लास्ट डे पर फोटो शेयर की और 'पुष्पा 2' के खत्म होने की अनाउंसमेंट की. हालांकि फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने में सिर्फ 06 दिन का ही समय बचा है. ऐसे में ये बिल्कुल एंड-एंड तक शूट करना बहुत चैलेंजिंग रहा होगा. अब चूंकी 04 दिसंबर को ये फिल्म विदेशों में खुल रही है. इसलिए मेकर्स को उससे पहले ही इस फिल्म का सबकुछ पूरा कर देना होगा. 

वीडियो: सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2- The Rule के साथ क्लैश पर क्या बोले सिद्धार्थ?

Advertisement
Advertisement