The Lallantop

बंद हुई रणवीर सिंह की 'शक्तिमान', मगर इस बार वजह मुकेश खन्ना नहीं!

रणवीर 2025 के अंत तक 'शक्तिमान' की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन अब वो 'धुरंधर' के बाद सीधा 'डॉन 3' का काम शुरू करेंगे.

Advertisement
post-main-image
'बैजू बावरा' और 'राक्षस' के बाद ये रणवीर की तीसरी फिल्म है जिस पर ताला लगा है.

Shaktimaan में Ranveer Singh की कास्टिंग से Mukesh Khanna खुश नहीं थे. ये बात उन्होंने खुद कई बार इंटरव्यूज़ में कही थी. टाइटल रोल में रणवीर की कास्टिंग मुकेश को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने इस फिल्म को आगे बढ़ने ही नहीं दिया. लंबे समय तक इसे हरी झंडी मिलने का इंतज़ार हुआ मगर बात नहीं बनी. और अब खबर है कि इस पूरे प्रोजेक्ट को ही बंद कर दिया गया है. रोचक बात ये है कि इस बार फिल्म के बंद होने के लिए मुकेश जिम्मेदार नहीं हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

डेक्कन क्रोनिकल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस बार रणवीर और बेसिल जोसफ़ का क्रिएटिव डिफरेंस फिल्म के आड़े आ गया. साथ ही फिल्म के बजट और मुकेश खन्ना के अड़ंगे ने भी इसे काफी नुकसान पहुंचाया है. बेसिल इससे पहले 'मिन्नल मुरली' जैसी सक्सेसफुल फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. इसलिए सोनी पिक्चर्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए भी उन्हें ही ऑनबोर्ड किया. वो इसे लेकर काफ़ी एक्साइटेड थे और करीब दो साल तक इसकी प्लानिंग करते रहे. मगर लगातार आ रही दिक्कतों से तंग आकर उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से दूर कर लिया है.

बेसिल के एक करीबी सोर्स के मुताबिक,

Advertisement

"बेसिल ने शक्तिमान के बड़े बजट की तुलना में मिन्नल मुरली को काफी कम पैसों पर बनाया. मगर फिर भी उसे इस बुरे सपने (शक्तिमान) की तुलना में कहीं आसानी से बना लिया गया. इस प्रोजेक्ट ने उनकी जिंदगी के दो अहम साल छीन लिए. इसलिए उन्होंने कसम खा ली है कि वो हिन्दी सिनेमा से दूर रहेंगे."

बेसिल का इस प्रोजेक्ट से दूर होना ताबूत की अंतिम कील की तरह देखा जा रहा है. रणवीर, जो 2025 के अंत तक 'शक्तिमान' की शूटिंग शुरू करने वाले थे, वो अब 'धुरंधर' के बाद सीधा 'डॉन 3' पर काम शुरू करेंगे. ऐसे में इस सुपरहीरो फिल्म का बक्साबंद होना तय माना जा रहा है. हालांकि अब तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. इसलिए जब तक मेकर्स अपनी तरफ़ से इस पर कुछ नहीं कह देते, तब तक कुछ भी पुख्ता नहीं है. 

हाल ही में अनुराग कश्यप ने भी बेसिल के इस फैसले का ज़िक्र किया था. चलचित्र टॉक्स से हुई बातचीत में वो बताते हैं कि कुछ समय पहले बेसिल और उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान बेसिल ने उनसे 'शक्तिमान' फिल्म पर बात की. उन्होंने क्या कहा, इसका ज़िक्र करते हुए अनुराग बताते हैं,

Advertisement

"उसने (बेसिल) मुझसे कहा-'मैंने अपनी जिंदगी के दो साल 'शक्तिमान' बनाने की कोशिश में बर्बाद कर दिए. आप उस इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में कैसे सर्वाइव कर लेते हैं?' उसने एग्जैक्टली वही बात कही, जो मुझे यहां महसूस होती है. मैंने कहा- ‘मैं सर्वाइव नहीं कर सकता, तभी उससे अलग हो गया’. वो आदमी (बेसिल) दो साल वेस्ट कर के गया है. वो हंस-हंसके कहानियां बता रहा था कि कैसे-कैसे लोग हैं वहां पर, कैसी-कैसी इंडस्ट्री है."

खैर 'शक्तिमान' के बंद पड़ने से सबसे बड़ा नुकसान रणवीर को हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले उनकी दो और बड़ी फिल्मों पर ताला लग चुका है. इनमें संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' और प्रशांत वर्मा की 'राक्षस' भी शामिल हैं. 'शक्तिमान' उनके लिए तीसरा बड़ा झटका है. इसलिए अब उनकी सारी उम्मीदें आदित्य धर की 'धुरंधर' और फरहान अख्तर की 'डॉन 3' पर टिकी हैं. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन नहीं रणवीर सिंह के साथ ही बनेगी शक्तिमान, बेसिल जोसेफ ने क्या बताया?

Advertisement