The Lallantop

'धुरंधर' की अडवांस बुकिंग इतनी सुस्त, इसकी मेकर्स को भी उम्मीद नहीं होगी

पहले ट्रेड एक्सपर्ट्स बता रहे थे कि ये फिल्म 20 से 30 करोड़ रुपए तक की ओपनिंग ले सकती है. मगर अडवांस बुकिंग के रुझान कुछ अलग ही कहानी कह रहे.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' से सारा अर्जुन अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.

Ranveer Singh की Dhurandhar साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 05 दिसंबर को रिलीज़ होनी है. पहले ही Tere Ishq Mein नाम की मुसीबत उनका इंतज़ार कर रही है. दूसरी तरफ अडवांस बुकिंग का पंगा. ‘धुरंधर’ की अडवांस बुकिंग उम्मीद से धीमी चल रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि ये फिल्म 30 से 40 करोड़ रुपए के बीच खुल सकती है. मगर अडवांस बुकिंग खुलने के बाद से जो रुझान आ रहे हैं, वो कुछ अलग ही कहानी कह रहे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘धुरंधर’ की अडवांस बुकिंग 01 दिसंबर से इस शुरू हुई. पहले दिन के लिए इस फिल्म की 3 करोड़ रुपए की टिकटें बिक चुकी हैं. मगर ये रणवीर की पिछली रिलीज़ Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani से कहीं कम है. 'धुरंधर' रणवीर के लिए मेक-ऑर-ब्रेक प्रोजेक्ट है. दो साल के बाद उनकी कोई फिल्म आ रही है. वो भी टॉप डायरेक्टर और तगड़ी कास्ट के साथ. इसलिए वो चाहेंगे कि इससे वो अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करें. 

‘धुरंधर’ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हल्ला है. ट्रेलर के बाद लोग इसके गानों से भी प्रभावित हुए हैं. मगर कमज़ोर प्रमोशन की वजह से ग्राउंड पर मामला मजबूत नज़र नहीं आ रहा. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक अडवांस बुकिंग में अब तक इस फिल्म की 31 हज़ार से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे फिल्म ने 3 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मगर ये आंकड़ा ब्लॉक्ड सीट्स को मिलाकर है. ब्लॉक्ड सीट्स का मतलब उन सीटों से है, जो ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपबल्ध नहीं हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. मसलन, कई सिनेमाघर कुछ टिकटें ऑन स्पॉट बुकिंग के लिए बचाकर रखते हैं. इसलिए वो ऑनलाइन बुकिंग के दौरान नज़र नहीं आतीं. अगर ब्लॉक्ड सीट्स को हटा दें, तो अब तक फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए के आसपास का कलेक्शन किया है. जो कि इस लेवल की फिल्म के लिहाज से कमज़ोर है.

Advertisement

इस कलेक्शन में एक बड़ा योगदान 'ब्लॉकबस्टर सरचार्ज' का है. ये एक तरह की एक्सट्रा फीस होती, जो मूवी थिएटर्स उन फिल्मों के लिए चार्ज करते हैं, जिनकी खास डिमांड होती है. इस वजह से कई बार टिकटों के दाम 2 हज़ार रुपये तक भी चले जाते हैं. 'धुरंधर' के केस में भी ऐसा होता दिख रहा है.  मेट्रो सिटीज़ में फिल्म के प्रीमियम शो की टिकट दो हज़ार रुपये से अधिक में बिक रही है.

दिल्ली के वसंत कुंज के PVR डायरेक्टर्स कट ने रिकॉर्ड 2400 रुपये की टिकटें बेची हैं. वहीं मुंबई के अंधेरी में PVR आइकॉन की 1600 की टिकटें मिनटों में बिक गईं. गुड़गांव के भी कई सिनेमाघरों में 'धुरंधर' की टिकट 2 हज़ार रुपये तक में बिक रही हैं. IMAX में फिल्म का वीकेंड प्राइस 570 रुपये के आसपास का रहा है.

हालांकि अभी से मेकर्स को निराश होने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि फिल्म की रिलीज़ में अब भी तीन दिनों का समय बाकी है. अमूमन रिलीज़ के एक या दो दिन पहले अडवांस बुकिंग जोर पकड़ती है. ये चीज़ ‘धुरंधर’ के फेवर में काम कर सकती है. मगर ‘तेरे इश्क में’ की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस ज़रूर रणवीर की फिल्म के मेकर्स को परेशान कर सकती है. क्योंकि ये फिल्म ‘धुरंधर’ की ओपनिंग में डेंट मारेगी. कितनी बड़ी डेंट, ये देखने वाली चीज़ होगी. अगर ‘धुरंधर’ का वर्ड ऑफ माउथ सही रहता है, तो उसे ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता. मगर शुरुआती शोज़ के बाद पब्लिक का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं रहता है, तो मेकर्स को चिंता होनी चाहिए.

Advertisement

धनुष-कृति सैनन की मूवी ने ऑनलाइन बुकिंग के पहले दिन 3.14 करोड़ रुपये की टिकटें बेच डाली थीं. वहीं रणवीर की पिछली रिलीज़ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अडवांस बुकिंग के पहले दिन 3.99 करोड़ रुपये की सेल की थी. उम्मीद है कि ‘धुरंधर’ इन दिनों फिल्मों को आसानी से पीछे छोड़ देगी.

वीडियो: 22 साल के लड़के ने बनाया धुरंधर का धांसू ट्रेलर, आदित्य धर का दावा है कि ये इंडिया का टॉप डायरेक्टर बनेगा

Advertisement