Ranveer Singh की Dhurandhar ने Prabhas की Baahubali 2 को कितने मारजिन से पीछे छोड़ दिया है? Hrithik Roshan की Kaabil 2 के बारे में क्या अपडेट आया है? The Raja Saab के न चलने पर डायरेक्टर Maruthi ने क्या तर्क दिया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'धुरंधर' की कमाई अरबों में, प्रभास की महाकमाऊ 'बाहुबली' को भी पछाड़ा
अब तक 'बाहुबली 2' पहले नंबर पर थी. उसकी जगह पर अब 'धुरंधर' ने ले ली है.


# अरबों रुपये कमाकर 'धुरंधर' ने 'बाहुबली 2' को भी रौंद डाला!
'धुरंधर' ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तबाह कर डाले. हालांकि इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों 'दंगल' और 'बाहुबली 2' को ये अब तक छू नहीं सकी थी. अब ख़बर है कि इसने 'बाहुबली 2' को भी पछाड़ दिया है. 'धुरंधर' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वो जगह जहां 'बाहुबली 2' नौ साल से डटी हुई थी, वहां अब 'धुरंधर' काबिज़ हो चुकी है. मंगलवार तक 'धुरंधर' ने नॉर्थ अमेरिका में 21 मिलियन डॉलर यानी 189 करोड़ 37 लाख रुपये कमा लिए. जबकि 'बाहुबली 2' वहां 20.7 मिलियन डॉलर यानी 186 करोड़ पर सिमट गई थी. 'धुरंधर' अभी 30 जनवरी तक सिनेमाघरों में रहेगी. ज़ाहिर है कि इसकी कमाई का आंकड़ा और बढ़ेगा.
# डेनियल क्रेग की फिल्म में मिशैल विलियम्स की एंट्री
डेनियल क्रेग और किलियन मर्फी को लेकर एक एक्शन फिल्म बन रही है. डायरेक्टर हैं 'ला ला लैंड' वाले डेमियन शज़ैल. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर मिशैल विलियम्स को भी इस फिल्म में कास्ट किया गया है. मिशैल पांच बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई हैं. और हाल ही में उन्हें 'डाइंग फॉर सेक्स' के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी दिया गया.
# ऋतिक रोशन की 'काबिल' का सीक्वल कन्फर्म
साल 2017 में आई ऋतिक रोशन की 'काबिल' का सीक्वल बनने वाला है. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने X पर ये कन्फर्म किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि सीक्वल पहले पार्ट से भी ज्यादा ख़तरनाक होगा. 'काबिल' में यामी गौतम फीमेल लीड थीं. और रॉनित रॉय मेन विलन के रोल में थे.
# जावेद जाफ़री की 'मायासभा' का टीज़र आया
'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म 'मायासभा' का टीज़र आया है. शुरुआत जावेद जाफ़री के सीन और उनकी दानेदार आवाज़ से होती है. वो कहते हैं कि उनके लिए माटी और सोना एक बराबर है. कंधे तक लंबे, सफेद और बिखरे बालों में जावेद प्रॉमिसिंग लग रहे हैं. जावेद के साथ इस फिल्म में वीना जामकर, दीपक दामले और मोहम्मद समाद जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. ये फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# "दी राजा साब एक बार में समझ आने वाली फिल्म नहीं"
प्रभास की 'दी राजा साब' की खूब आलोचना हो रही है. लोगों को VFX तो कमज़ोर लगे ही, कहानी को भी वो बेतुकी कह रहे हैं. डायरेक्टर मारुति ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा,
"ये फिल्म एक बार में समझ में आने वाली है ही नहीं. जब आप पहली बार फिल्म देखते हैं, तो आप सिर्फ इस पर ग़ौर कर पाते हैं कि फिल्म में क्या-क्या है. 'दी राजा साब' की लिखाई की गहराई तो आपको तब ही समझ आएगी, जब आप इसे दोबारा देखेंगे. अगर आप सच में इस फिल्म को समझना चाहते हैं, तो इसे दोबारा देखिए. मेरे ख़्याल से इसे त्योहारों के समय में लाना भी ग़लत फैसला था. फेस्टिव मूड में होने की वजह से लोग फिल्म के नैरेटिव से जुड़ नहीं सके."
# 'हैप्पी पटेल' को CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हैप्पी पटेल: ख़तरनाक जासूस' की CBFC सर्टिफिकेशन की प्रोसेस पूरी हो चुकी है. बोर्ड ने इसे A सर्टिफिकेट दिया है. वीर दास ने X पर ये सर्टिफिकेट शेयर करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "मैं कभी अच्छा स्टूडेंट नहीं रहा. ये जीवन में मिला मेरा पहला A है." फिल्म में वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में हैं. कवि शास्त्री और वीर दास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'धुरंधर' बनी बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म, 'जवान'-'पठान' को पछाड़ा













.webp?width=275)





