The Lallantop

'कांतारा' के देव की नकल कर बुरे फंसे रणवीर, पुलिस ने शिकायत दर्ज की

रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी के सामने देव की नकल की थी. देव को भूत कहकर पुकारा था.

Advertisement
post-main-image
देवी को भूत कहने और देवताओं की नकल करने के चलते रणवीर के खिलाफ़ दो पुलिस कम्प्लेंट हो गई हैं.

इधर Dhurandhar रिलीज़ की कगार पर है, और उधर Ranveer Singh दिन-ब-दिन मुश्किलों में ही घिरते जा रहे हैं. Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 के सीन की नकल कर और चामुंडा देवी को भूत कह कर रणबीर मुसीबत में फंस गए हैं. IIFI के दौरान उन्होंने ऐसा किया था, जिसके लिए उनकी आलोचना भी हुई. मगर अब उनकी कानूनी उलझनें भी बढ़ती जा रही हैं. Hindu Janjagruti Samiti के बाद अब बेंगलुरु के एक वकील ने भी उनके खिलाफ़ पुलिस कम्प्लेंट कर दी है. बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में Prashanth Metal नाम के वकील ने ये शिकायत की है. शिकायतकर्ता ने लिखा, 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“रणवीर ने देवी-देवताओं का मखौल बनाया है. हमारे आराध्य उल्लाल्थी दैव का अपमान किया है. देवी को भूत कहा है. इस हरक़त से करोड़ों हिंदू और ख़ास तौर पर तुलु कम्यूनिटी आहत है.”

दरअसल, 28 नवंबर को गोवा में हुए International Film Festival of India की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ऋषभ शेट्टी और रजनीकांत सहित साउथ सिनेमा की कई हस्तियां यहां मौजूद थीं. जब रणवीर मंच पर आए तो उन्होंने 'कांतारा चैप्टर 1' और उसमें ऋषभ के काम की काफी तारीफ़ की. मगर एक सीन की नकल करना उन्हें महंगा पड़ गया. दरअसल फिल्म के एक सीन में ऋषभ शेट्टी के किरदार में चावुंडी (चामुंडा) देवी की आत्मा प्रवेश करती है. मज़ाकिया अंदाज़ में आंखें चढ़ा कर उस सीन की नकल करते हुए रणवीर ने कहा, 

Advertisement

“ऋषभ, मैंने 'कांतारा' थिएटर में देखी. आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस. खासकर जब फीमेल घोस्ट आपके शरीर में आती है. वो परफॉर्मेंस, वो शॉट आउटस्टैंडिंग था." 

रणवीर यहीं नहीं रुके. मंच से उतरने के बाद भी वो ऋषभ शेट्टी के सामने उसी सीन की नकल करते दिखे. हालांकि ऋषभ शेट्टी उन्हें रोकते नज़र आए. लोग रणवीर की इस हरक़त से बहुत नाराज़ हुए. सोशल मीडिया पर पब्लिक ने कड़े शब्दों में उनकी आलोचना भी की. तब 2 दिसंबर की सुबह उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना माफ़ीनामा जारी किया. इसमें लिखा, 

"मेरा इरादा 'कांतारा' में ऋषभ की शानदार परफॉर्मेंस को रेखांकित करने का था. एक एक्टर होने के नाते, मैं जानता हूं कि उन्होंने जिस तरह उस सीन को निभाया, उसके लिए कितनी मेहनत लगती है. मैंने हमेशा हमारे देश की संस्कृति, परंपरा और आस्था का सम्मान किया है. अगर मेरी किसी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं."

Advertisement
ranveer
2 दिसंबर को रणवीर से इंस्टाग्राम पर माफ़ीनामा जारी किया. 

रणवीर की इस हरक़त से उनकी छवि ही नहीं, ‘धुरंधर’ को भी नुकसान होता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर #boycottdhurandhar मुहिम ज़ोर पकड़ रही है. फिल्म की अडवांस बुकिंग शुरू हुए दो दिन बीत चुके हैं. फिल्म का तगड़ा बज़ होने के बावजूद ‘धुरंधर’ ने रिकॉर्डतोड़ किस्म का आंकड़ा दर्ज नहीं किया है . हालां‍कि रणवीर ने डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया, मगर फिलहाल तो बात संभलती नहीं दिख रही. हम याद दिला दें कि ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: देवी को भूत कहने पर मचा बवाल, लोग बोले- "बॉयकॉट धुरंधर"

Advertisement