The Lallantop

रणवीर की 'धुरंधर' का पहला टीज़र इंटरनेट पर आग लगा देगा!

Ranveer Singh की Dhurandhar के रशेज़ देखने वाले लोगों ने कहा कि ये फिल्म बवाल मचा देगी.

post-main-image
'धुरंधर' दिसम्बर 2025 से फरवरी 2026 की विंडो के बीच रिलीज़ होने वाली है.

Ranveer Singh अपनी अगली फिल्म Dhurandhar की शूटिंग कर रहे हैं. ये एक बड़े स्केल की फिल्म है. ‘धुरंधर’ को लेकर अब तक जितनी भी खबरें मीडिया में आई हैं उन्हें पढ़कर लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाने वाली है. मेकर्स ने फिल्म की कास्ट अनाउंस की थी. बताया कि रणवीर के साथ Akshaye Khanna, R. Madhavan, Sanjay Dutt और Arjun Rampal जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. Aditya Dhar फिल्म के डायरेक्टर हैं. अब फिल्म के टीज़र को लेकर अपडेट आया है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसी टीज़र से फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस की जाएगी. रिपोर्ट में छपा,     

फिल्म की लगभग 50 पर्सेंट शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स चाहते हैं कि अगले कुछ महीनों में पूरी शूटिंग खत्म कर ली जाए. चूंकि फिल्म की कहानी सत्तर के दशक में सेट है, इसलिए पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करने के लिए आदित्य धर को दो से तीन महीने के समय चाहिए. मेकर्स का प्लान है कि फिल्म को दिसम्बर 2025 से फरवरी 2026 की विंडो के बीच रिलीज़ किया जाए. 

बताया जा रहा है कि फिल्म की पूरी टीम को उम्मीद है कि फिल्म धमाका करने वाली है. जिन्होंने भी फिल्म के रशेज़ देखे हैं, वो इसके विज़ुअल्स और रणवीर की बहुत तारीफ कर रहे हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया,

फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस करने के लिए एक रफ टीज़र भी तैयार किया गया है, और ये कट बहुत कमाल का है. हालांकि रणवीर और फिल्म की टीम चाहती है कि शूटिंग पूरी होने के बाद ही रिलीज़ डेट अनाउंस की जाए. अगले कुछ महीनों में एक टीज़र के ज़रिए रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी जाएगी और इसी टीज़र में 'धुरंधर' की दुनिया भी दिखाई जाएगी. अभी के लिए तो यही प्लान है. मगर इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.        

कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से रणवीर की कुछ फोटोज़ भी लीक हुई थीं. यहां वो लंबे बाल और लंबी दाढ़ी वाले लुक में दिखे. हालांकि बताया जा रहा है कि ये उनका फाइनल लुक नहीं होगा. उनका किरदार अजीत डोभाल से प्रेरित है और वो पंजाब में किसी मिशन पर गया है. इसलिए दाढ़ी और बाल बढ़ाए. पिंकविला की एक पिछली रिपोर्ट में ‘धुरंधर’ की कहानी को लेकर बताया गया,   

ये अजीत डोभाल के शुरुआती कार्यकाल के समय की कहानी है और असली घटना पर आधारित है. सभी किरदारों से जुड़ी डिटेल्स को छुपाकर रखा गया है, बस रणवीर का किरदार पंजाब से होगा. यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए दाढ़ी बढ़ाई है. वो पहली बार ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. आर. माधवन और अक्षय खन्ना इंडियन इंटेलीजेंस एजेंसी R&AW के सीनियर अधिकारियों के रोल में नज़र आएंगे.

‘धुरंधर’ से फारिग होने के बाद रणवीर ‘डॉन 3’ पर काम शुरू करने वाले हैं. उनका नाम ‘शक्तिमान’ वाली फिल्म से भी जुड़ा था लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

 

वीडियो: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' होगी पोस्टपोन, वजह फरहान अख्तर हैं