The Lallantop

'धुरंधर' में रणवीर सिंह के किरदार की बैकस्टोरी आदित्य धर ने 'उरी' में ही बता दी थी?

सवाल ये उठता है कि ये नाम महज़ एक इत्तेफाक है या 'धुरंधर' का हम्ज़ा ही 'उरी' का जसकीरत सिंह रांगी है?

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' में रणवीर सिंह के किरदार को बलोची पहचान के साथ पाकिस्तान भेजा गया था.

Aditya Dhar ने अब तक दो फिल्में डायरेक्ट की हैं. पहली है Vicky Kaushal की Uri: The Surgical Strike और दूसरी Ranveer Singh की Dhurandhar. दोनों फिल्में वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं. मगर इस बीच कुछ ऐसी बारीक डिटेल सामने आई है, जिसने फिल्म देख चुके लोगों के होश उड़ा दिए हैं. चर्चा है कि इन दोनों मूवीज़ के बीच एक रोचक कनेक्शन है. जो आदित्य धर सिनेमैटिक यूनिवर्स को जन्म दे सकता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Spoiler Ahead

जिन्होंने अबतक 'धुरंधर' नहीं देखी, उन्हें हम एक बुनियादी जानकारी दे रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार जसकीरत सिंह रांगी पंजाब की जेल में कैद एक 20 साल का नौजवान है. कंधार हाईजैक और संसद हमले के बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो, पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करने की ठानती है. ताकि वहां भारत के खिलाफ जो भी प्लानिंग हो रही हो, उसकी फर्स्ट हैंड जानकारी मिल सके. इस काम के लिए जसकीरत और कुछ अन्य कैदियों को ट्रेन किया जाता है. इन जासूसों को पाकिस्तान के चर्चित गैंग्स में शामिल होने के लिए भेजा जाता है. इस मिशन के लिए जसकीरत को बलोचिस्तान से आए हम्ज़ा अली मज़ारी की पहचान दी जाती है. 

Advertisement

अब जो बात इसे 'उरी' से कनेक्ट करती है, वो ये कि 'उरी' में विकी का किरदार एयरफोर्स की फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर से मिलता है. सीरत का रोल मूवी में कीर्ति कुल्हारी ने किया है. एक सीन में सीरत, विहान को बताती हैं कि उनके पति पंजाब रेजिमेंट के आर्मी ऑफिसर थे. नौशेरा में हुए एक आतंकी हमले में वो शहीद हो गए थे. हालांकि फिल्म में उनके किरदार को कभी दिखाया नहीं गया था. मगर सीरत उनका नाम जसकीरत सिंह रांगी बताती हैं.

मतलब, 'उरी' में सीरत कौर के पति और 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के किरदार, दोनों का नाम जसकीरत सिंह रांगी ही है. इंटरनेट की मानें तो ये महज़ एक इत्तेफ़ाक नहीं है. खासकर ये जानते हुए कि दोनों मूवीज़ को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

ऐसे में सवाल उठता है कि ये नाम महज़ एक संयोग है या 'धुरंधर' का हम्ज़ा ही 'उरी' का जसकीरत सिंह रांगी है? सवाल तो ये भी है कि अगर दोनों मूवी में कनेक्शन है, तो फिर आदित्य ने हम्ज़ा के जेल जाने और आर्मी ऑफिसर बनने की कहानी को कैसे जायज़ ठहराया होगा? जो भी हो, 'उरी' के इस सीन का वीडियो हर तरफ़ वायरल हो गया, जिसने लोगों में 'धुरंधर 2' को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इस सीक्वल में रणवीर के किरदार की प्रॉपर बैकस्टोरी दिखाई जाएगी. संभव है कि तब इस थ्योरी का असली सच बाहर आ जाए. 

वीडियो: 22 साल के लड़के ने बनाया धुरंधर का धांसू ट्रेलर, आदित्य धर का दावा है कि ये इंडिया का टॉप डायरेक्टर बनेगा

Advertisement