The Lallantop

समय रैना-रणवीर विवाद में आमिर खान का पुराना वीडियो क्यों वायरल होने लगा?

Aamir Khan ने कहा था कि वो 14 साल के बच्चे नहीं हैं, जो कॉमेडी में गालियों से इम्प्रेस हो जाएंगे.

post-main-image
India's Got Latent के एपिसोड में गए कॉन्टेंट क्रिएटरस के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है.

India’s Got Latent के नए एपिसोड के बाद Ranveer Allahbadia, Samay Raina और Apurva Makhija के खिलाफ केस दर्ज हुए. सोशल मीडिया से लेकर टेलिविज़न तक कॉमेडी पर बहस छिड़ने लगी. किसी ने कहा कि कॉमेडियन्स की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है, वो कुछ भी नहीं कह सकते. तो किसी ने कहा कि उन्होंने जो कहा वो गलत है, लेकिन उसके लिए इतनी सख्त कार्रवाई की ज़रूरत नहीं है. खैर इस पूरे विवाद के बीच Aamir Khan का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यहां वो कहते हैं कि उन्हें ऐसी कॉमेडी नहीं पसंद जहां सामने वाले को इम्प्रेस करने के लिए गालियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आमिर इस वायरल क्लिप में कहते हैं,      

मुझे ये फनी नहीं लगा और 25 गालियां देकर आप सोचते हो मैं इम्प्रेस हो जाऊंगा तो गालियों से इम्प्रेस होने की मेरी उम्र निकाल चुकी है. मैं 14 साल का नहीं हूं कि गालियां सुनकर हंसूंगा कि हाहा, गाली दी उसने. मैं भद्दी भाषा से इम्प्रेस नहीं होता. आप अगर मुझे हंसाना चाहते हो तो आप बगैर किसी को चोट पहुंचाए आप मुझे हंसाकर दिखाओ तब मुझे मज़ा आएगा. किसी के रंग पर कॉमेंट करना, किसी की सेक्शुएलिटी पर कॉमेंट करना और उसको जोक बनाना, और मैं आपके साथ हंसु, मुझे तो हंसी नहीं आ रही है भाई इसमें. उन्होंने जो किया उससे मुझे निजी तौर पर दिक्कत है, इसलिए मैंने उनका शो नहीं देखा. क्योंकि मुझे लगता है कि ये मेरे टाइप का शो नहीं है, इसलिए मुझे नहीं देखना.     

बता दें कि आमिर का ये वीडियो साल 2015 का है. ये AIB के रोस्ट शो Knockout के बाद की बात है. उस शो को लेकर भी बहुत बड़ा हंगामा हुआ था. तब एक इवेंट के दौरान आमिर से उस रोस्ट शो के बारे में पूछा गया था. करण जौहर और अर्जुन कपूर भी उस शो का हिस्सा थे. आमिर ने कहा कि उन्होंने उन दोनों को डांट भी लगाई थी.

# पूरा मामला क्या है?

कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहबादिया बीते दिनों समय रैना के शो का हिस्सा बने थे. आरोप है कि रणवीर इलाहाबादिया ने इस एपिसोड में मां-पिता और बच्चों के संबंधों पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया. उनके इस कॉमेंट को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर  ख़ूब आलोचना हो रही है. इस मामले में उनके ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज हुई. फिर असम में भी FIR हुई.

उनके खिलाफ I&B मंत्रालय से भी एक्शन की  मांग की गई. हालांकि बाद में रणवीर इलाहाबादिया ने इस मामले में माफी भी मांगी. उन्होंने माफी मांगने के साथ सफाई भी दी. लिखा कि कॉमेडी उनकी ‘खासियत नहीं’ और उनकी बात ‘ना तो सही थी, ना ही फनी’.

समय रैना (Samay Raina) के शो India's Got Latent के उस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है, जिसे लेकर विवाद चल रहा था. इसके अलावा ये कॉन्टेंट India's Got Latent के ऐप पर भी मौजूद था. लेकिन अब वहां से भी हटा दिया गया है. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन(NHRC) ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया था.    
 

वीडियो: सोशल लिस्ट: रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना पर B Praak, समर्थक और भड़के फैन्स क्या बोले?