Akshay Kumar और Tiger Shroff स्टारर Bade Miyan Chote Miyan 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ बनाई गई. मेकर्स को उम्मीद थी कि पब्लिक आज कल बड़े स्केल पर बनी एक्शन फिल्में देख रही है. इसलिए उनकी फिल्म भी चल गई. प्रोड्यूसर Vasu Bhagnani ने तो फिल्म की रिलीज़ से पहले ये दावा तक कर दिया था कि BMCM, 1000 करोड़ रुपए कमाएगी. मगर रिलीज़ के बाद फिल्म बमुश्किल 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाई. मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ. इसके बाद प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और Pooja Entertainment को लेकर कई तरह की खबरें आईं. पहले रिपोर्ट आई कि वाशु ने क्रू मेम्बर्स को पैसे नहीं दिए. फिर खबर आई कि फिल्म के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar ने भी नॉन-पेमेंट ईशू के चलते प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. ख़बरें ये भी आईं कि पैसा चुकाने के लिए वाशु भगनानी ने मुंबई स्थित पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस 250 करोड़ रुपए में बेच दिया. अब इन सब मसलों पर ताज़ा अपडेट दिया है, वाशु भगनानी के बेटे और एक्टर-प्रोड्यूसर Jackky Bhagnani के. हालिया इंटरव्यू में जैकी ने बताया कि ये फिल्म बनाने के लिए उनके परिवार को उनकी प्रॉपर्टी तक गिरवी रखना पड़ गई.
"अक्षय की फिल्म बनाने के लिए हमने प्रॉपर्टी तक गिरवी रख दी, अब तक आधे पैसे भी नहीं चुका पाए"
Akshay Kumar और Tiger Shroff की Bade Miyan Chote Miyan के प्रोड्यूसर Jackky Bhagnani ने कहा, उनका दर्द कोई नहीं समझता.

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की असफलता पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जैकी भगनानी ने कहा,
"मेरे लिए ये बहुत बड़ा सबक रहा. हमने बहुत बड़ी रकम लगा दी और मुझे अहसास हुआ कि सिर्फ बड़ा पैसा लगा देना काफी नहीं होता है. हमें लगा कि जो कॉन्टेंट हमने बनाया, पब्लिक उससे रिलेट नहीं कर सकी. पब्लिक हमेशा सही होती है. अगर इस तरह का कॉन्टेंट चला नहीं, तो मुझे लौट कर सोचना होगा कि गड़बड़ कहां हुई. कितना ही कड़वा हो, सच स्वीकार करना होगा. ताकि भविष्य में ऐसी ग़लती न हो."
फिल्म का न चलना एक बात है. मगर रिलीज़ के बाद फिल्म कई तरह के विवादों में भी आई. इस पर जैकी ने कहा,
"मैं बता दूं कि अब तक हम 50 फीसदी पैसा भी लौटा नहीं पाए हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी हमारा दर्द समझ पाएगा. इस फिल्म को बनाने के लिए हमने अपनी प्रॉपर्टी तक गिरवी रख दी. उसके बाद भी सारे विवाद हुए. हमें लगा कि कुछ भी कहने-बताने का कोई मतलब नहीं है."
जैकी ने डायरेक्टर को भी इस नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अली अब्बास ज़फ़र का नाम तो नहीं लिया, मगर उस तरफ़ इशारा करते हुए कहा,
"हमने पूरे भरोसे के साथ इतनी बड़ी रकम लगा दी. इस उम्मीद में कि अच्छा कॉन्टेंट तैयार होगा और लोगों को फिल्म पसंद आएगी. असल में सच तो ये है कि अगर फिल्म चल जाती, तो कोई विवाद न होता. कोई हल्ला नहीं मचता. किसी का पक्ष लेना मेरा स्वभाव नहीं है. मैं बस इतना कहूंगा कि वो दौर बड़ा मुश्किल था और हमें एक-दूसरे के पैसों के प्रति बहुत एहतियात बरतना चाहिए."
2024 में रिलीज़ हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के करियर के लिए भी बड़ी फिल्म थी. मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे. वो विलन बने थे. रॉनित रॉय, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम किरदारों में थे. इसकी कास्टिंग के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म के VFX और मार्केटिंग पर भी तगड़ा पैसा खर्च किया था. मगर फिल्म चली नहीं. BMCM ने देशभर से 60 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 102 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे.
वीडियो: अक्षय कुमार की फ़िल्में प्रोड्यूस करने वाले 'कंगाल' हो गए?