The Lallantop

'एनिमल 2', 'रामायण', 'धूम 4': ये दशक रणबीर कपूर का होने वाला है!

Ranbir Kapoor की पिछले साल आई Animal के बाद उनकी झोली में Dhoom 4, Love And War और Brahmastra जैसी बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में हैं.

post-main-image
रणबीर कपूर ने ये भी बताया कि संदीप रेड्डी वांगा वाली 'एनिमल पार्क' पर कब से काम शुरू होगा.

Ranbir Kapoor की पिछले साल आई Animal फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया गया है. इस फिल्म को भले ही पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले हों मगर रणबीर के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. अब 'एनिमल' के बाद से रणबीर से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. उनकी आने वाली फिल्मों के लिए जनता उत्साहित है. रिसेंटली रणबीर ने अपनी आने वाली कुछ बड़ी फिल्मों पर बड़े अपडेट्स दिए हैं.

सबसे पहले बात Brahmastra के दूसरे पार्ट की. अयान मुखर्जी की ये फिल्म इंडियन सिनेमा में एक अलग तरह का एक्सपेरिमेंट था. जिसे जनता ने खूब सराहा. अब इसके दूसरे पार्ट की तैयारी चल रही है. Red Sea Film Festival में इसी पर बात करते हुए रणबीर ने बताया,

''पार्ट 2 फिलहाल राइटिंग स्टेज पर है. पार्ट वन का नाम शिवा था, दूसरे का नाम देव होगा. अभी हमने फिल्म की कास्ट अनाउंस नहीं की है. जो अपने आप में बहुत एक्साइटिंग है. इस फिल्म से पहले मैंने अयान मुखर्जी के साथ और भी फिल्में की हैं. मगर वो अलग जॉनर की थीं. अब 'ब्रह्मास्त्र' अलग जॉनर की फिल्म है. आने वाले पार्ट में ये इसके और ज़्यादा ग्रो होने के चांसेस हैं.''

इसके बाद रणबीर ने संदीप रेड्डी वांगा संग आपकमिंग फिल्म 'एनिमल पार्क' पर बात की. उन्होंने बताया कि वांगा इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाना चाहते हैं. डेडलाइन से बात करते हुए रणबीर ने कहा,

''अभी तो डायरेक्टर कोई दूसरी फिल्म बना रहे हैं. हम 'एनिमल पार्क' को 2027 से  शुरू करेंगे. मेरे हिसाब से वो जो बनाना चाहते हैं उसके लिए इतना टाइम ज़रूरी है. वो इसे तीन पार्ट्स में बनाना चाहते हैं. दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क होगा.''

रणबीर ने कहा,

''हम पहली वाली फिल्म से ही इस आइडिया पर बातें कर रहे हैं. वो इस कहानी को आगे ले जाना चाहते हैं. अब ये और भी एक्साइटिंग हैं क्योंकि मुझे अब दो-दो किरदार निभाने हैं. नेगेटिव भी और पॉज़िटिव भी. इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं सबसे ज़्यादा उत्साहित हूं.''

रणबीर की अगली फिल्म नितेश तिवारी वाली 'रामायण' होने वाली है. बजट के मामले में ये रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. फिल्म में रणबीर, भगवान राम का रोल निभाने वाले हैं. अपने इस किरदार पर भी रणबीर ने बात की. कहा,

''मैं अभी जिस फिल्म पर काम कर रहा हूं उसका नाम रामायण है. जो अपने आप में एक ग्रेट कहानी है. मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा इस फिल्म को बहुत पैशनेटली बना रहे हैं. सारे आर्टिस्ट भी बहुत टैलेंटेड हैं. सारे क्रिएटिव लोग इससे जुड़े हैं.''

रणबीर ने आगे कहा,

''ये फिल्म दो पार्ट्स में बन रही है. मैंने पहले पार्ट की शूटिंग खत्म कर ली है. दूसरे की शूटिंग जल्द शुरू करूंगा. उस स्टोरी का मैं हिस्सा बनना चाहता था. उस रोल में मैं बहुत हम्बल बहुत उदार हूं. ये मेरे लिए किसी सपने जैसा रोल था. ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें सबकुछ है. ये हमारे इंडियन कल्चर को दिखाता है. परिवार और एक पति-पत्नी के रिश्ते को दिखाता है.''

रणबीर की फिल्मों का ये लाइनअप बेहतरीन है. सबसे पहले साल 2025 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' आने वाली है. जिसमें रणबीर के साथ आलिया भट्ट और विकी कौशल होंगे. फिर 2026 से रणबीर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धूम 4' पर काम चालू करेंगे. इसके बाद 2027 में वो संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू करेंगे. जिससे फारिग होने के बाद वो अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम चालू कर सकते हैं. कुल मिलाकर आने वाले कुछ साल रणबीर कपूर ने अपने नाम कर लिए हैं. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में इन सालों में बनने और रिलीज़ होने वाली हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान', 'पठान' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' को पछाड़ेगी Jr NTR की 'देवरा'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स