Sandeep Reddy Vanga की Animal ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ाया. फिर प्रोड्यूसर्स के लफड़े से निकलने के बाद फिल्म Netflix पर पहुंची. यहां भी फिल्म को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली है. Ranbir Kapoor स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नॉन-इंग्लिश फिल्म्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. फिल्म को इतने करोड़ घंटे देखा गया कि इसने Prabhas की Salaar को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है. इस खबर में आपको 22-28 जनवरी के बीच इन दोनों फिल्मों का वॉच टाइम बताते हैं.
नेटफ्लिक्स पर 2 करोड़ 80 लाख घंटे देखी गई रणबीर कपूर की 'एनिमल'
Animal ने दुनियाभर से 900 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. नेटफ्लिक्स पर आई, तो Prabhas की Salaar को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया.

नेटफ्लिक्स ने 22 से 28 जनवरी के बीच नॉन-इंग्लिश टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बताया गया है कि नेटफ्लिक्स पर किस फिल्म को कितने घंटे देखा गया. नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक नॉन-इंग्लिश फिल्म कैटेगरी की इस लिस्ट में 'एनिमल' चौथे नंबर पर है. 'एनिमल' का वॉच टाइम है 2 करोड़ 80 लाख घंटे है. वहीं फिल्म को फिल्म को 62 लाख व्यूज़ मिले हैं. यानी 62 लाख लोगों ने मिलकर इस फिल्म को 2 करोड़ 80 लाख घंटे नेटफ्लिक्स पर देखा.

नेटफ्लिक्स की इसी लिस्ट में प्रभास की 'सलार' छठे नंबर पर है. प्रशांत नील डायरेक्टेड ये फिल्म अभी भी ट्रेंड कर रही है. 22 से 28 जनवरी के बीच 'सलार' को 56 लाख घंटे देखा गया है. जबकि फिल्म के 19 लाख व्यूज़ हैं. यानी इन 19 लाख लोगों ने नेटफ्लिक्स पर ‘सलार’ को 56 लाख घंटे देखा. मगर इसमें अपने को ये ध्यान रखना पड़ेगा कि ‘सलार’ नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. जबकि ‘एनिमल’ को 26 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया. इसीलिए ‘सलार’ और ‘एनिमल’ की व्यूअरशिप में इतना फर्क है.
200 करोड़ रुपये के बजट वाली एनिमल 1 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म इंडिया से ग्रॉस 653.72 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन तकरीबन 257 करोड़ रुपये रहा. जिसे मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन बनता है 910.72 करोड़ रुपये.
हाल में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हुए. इसमें 'एनिमल' में रणबीर की परफॉरमेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदन्ना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और सुरेश ओबेरॉय जैसे एक्टर्स ने काम किया. इस फिल्म को 'कबीर सिंह' फेम संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. अब फिल्म के सीक्वल का इंतज़ार हो रहा है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि वांगा ने ‘एनिमल पार्क’ के तीन सीन्स तैयार कर लिए हैं. 2025 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.