The Lallantop

रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' एडवांस बुकिंग में RRR से आगे निकल गई

पैंडेमिक के बाद 'ब्रह्मास्त्र' दूसरी ऐसी फिल्म हिंदी है, जिसकी ओपनिंग डे की टिकटें इतनी ज़्यादा बिकी हैं.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 09 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की खूब चर्चा है. सोशल मीडिया पर आय दिन बॉयकॉट 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेंड हो जाता है. रणबीर के किसी पुराने बयान पर लोग गुस्सा निकाल रहे हैं. लेकिन कई लोग इस फिल्म को देखना भी चाहते हैं. मूवी की रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग बढ़ती जा रही है. PVR, Cineplex, INOX के जारी किए हुए आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 'ब्रह्मास्त्र' की 1 लाख 31 हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं. ये 2022 की दूसरी सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन चुकी है.

Advertisement

देशभर के सिनेमा चेन्स में 'ब्रह्मास्त्र' की ओपनिंग शुरू हो चुकी है. पैंडेमिक के बाद 'ब्रह्मास्त्र' दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसकी ओपनिंग डे की टिकटें इतनी ज़्यादा बिकी हैं. अगर हम तुलना करेंगे तो 'ब्रह्मास्त्र' बीते दिनों रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ती है. पहले दिन के लिए हुई एडवांस बुकिंग के आंकड़े नीचे देखिए -

KGF 2 (हिंदी) - 5,05,000
ब्रह्मास्त्र - 1,31,000 (ये आंकडा़ रिलीज़ से पहले बढ़ भी सकता है)
83- 29,000
भूल-भुलैया  - 1,12,000
RRR - 1,09,000
लाल सिंह चड्ढा - 64,000
गंगुबाई काठियावाड़ी - 61,000
जुग-जुग जियो - 56,000
शमशेरा - 50,000
सम्राट पृथ्वीराज - 45,000
(आंकड़ों का सोर्स- इंडिया टुडे)

Advertisement

इन आंकड़ों के हिसाब से 'ब्रह्मास्त्र' ने RRR को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अब ट्रेड एनलिस्ट्स अंदाज़ा लगा रहे हैं कि फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन तगड़ा होगा. फिल्म अच्छी कमाई भी कर सकती है. लेकिन जब कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होती है तो सिर्फ उसका कंटेंट ही उसके हिट होने की वजह होती है. 

कई फिल्में ऐसी होती है जिनकी एडवांस बुकिंग तो बहुत अच्छी होती है, फर्स्ट डे का कलेक्शन भी जबरदस्त होता है. लेकिन कभी कभी फिल्म दूसरे दिन से बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो जाती है. जैसे आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'. जिसने पहले दिन पचास करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया था. लेकिन कुछ फ़िल्में बहुत स्लो स्टार्ट लेती है. बाद में वर्ड ऑफ माउथ के थ्रू धीरे-धीरे बढ़िया कलेक्शन करने लगती है. कुल जमा बात ये कि फिल्म कितनी चलेगी, कितनी नहीं ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही तय होता है.

अयान मुखर्जी डायरेक्टेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म का ज़ोर-शोर से से प्रमोशन हो रहा है. मूवी के एक प्रमोशन इवेंट में RRR के डायरेक्टर राजामौली और जूनियर एनटीआर पहुंचे थे. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

Advertisement

वीडियो: रणबीर कपूर का बीफ वाला 11 साल पुराना वीडियो वायरल, ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट करने की मांग शुरू

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement