The Lallantop

'रामायण' बनाने वाले बनाएंगे सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान'!

इस एक कदम ने इतना साफ कर दिया कि 'बैटल ऑफ गलवान' के VFX का काम टॉप क्लास होने वाला है.

Advertisement
post-main-image
'बैटल ऑफ गलवान' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में चल रही है.

Battle of Galwan, Salman Khan के करियर के लिए एक अहम फिल्म है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों के पिटने के बाद उनका स्टारडम भी दांव पर लगा था. फैन्स भी उनकी फिल्मों पर सवाल उठाने लगे. इसी वजह से सलमान को संजय दत्त वाली फिल्म ‘गंगाराम’ बंद करनी पड़ गई थी. फिर सुनने, पढ़ने को मिला कि सलमान आगे के काम को लेकर सीरियस हो गए हैं. उन्होंने कमर कस के ट्रेनिंग शुरू की. और इस बीच ‘बैटल ऑफ गलवान’ अनाउंस कर दी. वो इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. अब एक हालिया अपडेट आया है जो फिल्म के स्केल को पहले से भी ज़्यादा बड़ा बना देगा. बताया जा रहा है कि Ranbir Kapoor की Ramayana के मेकर्स ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर काम कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल एक फोटो शेयर की जा रही है. उसमें एक शख्स नज़र आ रहा है. उनके गले में एक टैग है जिस पर SKF छपा दिख रहा है. SKF यानी सलमान खान फिल्म्स. सलमान की कंपनी ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी प्रोड्यूस कर रही है. इस शख्स के सामने एक ऑफिस था. उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था, प्राइम फोकस स्टूडियोज़. ये नमित मल्होत्रा की कंपनी है. वही नमित मल्होत्रा जो रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की 4000 करोड़ी ‘रामायण’ बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. और प्राइम फोकस उसके VFX पर काम कर रही है. 
सोशल मीडिया पोस्ट्स की मानें तो प्राइम फोकस ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पोस्ट-प्रोडक्शन भी संभालने वाली है. सलमान की फिल्म के मेकर्स ने सबसे पहले क्लाइमैक्स शूट किया था. फिल्म का पहला शेड्यूल लद्दाख में ही रखा गया. फिलहाल मुंबई में इसे शूट किया जा रहा है. मुंबई में शूट होने वाला अधिकांश हिस्सा ज़्यादा डायलॉग और कम एक्शन वाला है. मेकर्स चाहते थे कि वो सबसे बड़े काम को पहले निपटा लें. इसलिए क्लाइमैक्स शुरू में ही शूट कर लिया गया. अब जब तक डायलॉग वाले सीन शूट होंगे, तब तक पोस्ट-प्रोडक्शन भी होता रहेगा.

Advertisement

नमित की कंपनी प्राइम फोकस और DNEG अपने VFX के लिए दुनियाभर में विख्यात हैं. उनका सलमान की फिल्म से जुड़ना ये भी दर्शाता है कि इस फिल्म पर टॉप क्लास काम होने वाला है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग 2025 के अंत तक पूरी हो जाएगी. सब कुछ सही रहा तो ये 2026 के मध्य में आ सकती है.                       
 

वीडियो: सलमान खान, बैटल ऑफ गलवान में आर्मी के जवानों से लेंगे ट्रेनिंग

Advertisement
Advertisement