The Lallantop

इस दिन ओटीटी पर रिलीज़ होगी 'ब्रह्मास्त्र'

थिएटर्स में कमाई करने के बाद रणबीर और आलिया की फिल्म अब ओटीटी पर आने वाली है.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर की ब्रहमास्त्र ओटीटी पर आने वाली है.

सिनेमा की बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

1. 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' की एडवांस बुकिंग शुरू

मार्वल की फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू हो चुकी है. दिवाली के मौके पर मार्वल ने इंडियन ऑडिएंस के लिए टिकट खिड़की खोली है. फिल्म 11 नवंबर को रिलीज़ होगी.

Advertisement

2. क्रिस इवांस के शो 'लिमिटलेस' की स्ट्रीमिंग डेट आई

'थॉर' फेम एक्टर क्रिस हैम्सवर्थ के नए शो 'लिमिटलेस: विथ क्रिस हैम्सवर्थ' की रिलीज़ डेट आ गई. इस एडवेंचर शो को नेशनल जीयोग्राफिक चैनल पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा 16 नवंबर से इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे.

3. ड्वेन जॉनसन की 'ब्लैक एडम' का बनेगा सीक्वल

Advertisement

ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'ब्लैक एडम' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इसे बनने में करीब 15 साल का समय लग गया. अब फिल्म के प्रड्यूसर Hiram Garcia और Beau Flynn ने बताया कि इसके सीक्वल के लिए दर्शकों को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. फिलहाल सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार नहीं है लेकिन जल्द इसपर काम शुरू होगा.

4. ध्रुव सरजा की 'केडी: द डेविल' का टीज़र आ गया

कन्नड़ा स्टार ध्रुव सरजा की फिल्म 'केडी: द डेविल' का टीज़र आ गया है. प्रेम के डायरेक्शन में बनी ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी. फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में दिखाई देंगे. संजय दत्त इससे पहले प्रशांत नील की फिल्म 'केज़ीएफ 2' में दिख चुके हैं.

5. सीरीज़ 'द क्राउन' के पांचवे सीज़न का ट्रेलर आया

नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज़ 'द क्राउन' के पांचवे सीज़न की ट्रेलर आ गया. इसे 09 नवंबर से प्रीमियर किया जाएगा. इस सीज़न में प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डियाना की ज़िंदगी के कुछ विवादित फेज़ को दिखाया जाएगा. रॉयल फैमिली पर बनी इस सीरीज़ की काफी चर्चा हो रही है.

6. 'मिन्नल मुरली' के डायरेक्टर 'शक्तिमान' डायरेक्ट करेंगे ?

मुकेश खन्ना ने बीते दिनों 'शक्तिमान' फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट की थी. खबर आ रही थी कि इस फिल्म में 'शक्तिमान' के रोल के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट ये है कि इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए 'मिन्नल मुरली' के डायरेक्टर Basil Joseph को अप्रोच किया जा रहा है. पिंकिविला की रिपोर्ट के मुताबिक Basil के साथ मेकर्स की मीटिंग हो चुकी है. मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

7. ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र'

थिएटर्स में कमाई करने के बाद रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अब ओटीटी पर आने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 04 नवंबर से इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा. इसे हिंदी समेत चारों भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement