Ranbir Kapoor ने एक ऑनलाइन इवेंट के ज़रिए अपने फैन्स से बात की. फैन्स ने हर किस्म के सवाल पूछे. कि आजकल कम रोमांटिक कॉमेडी फिल्में क्यों कर रहे हो. नई फिल्म कब साइन कर रहे हो टाइप. किशोर कुमार की बायोपिक का क्या स्टेटस है आदि. इसी बातचीत में बात छिड़ी ‘शमशेरा’ की. 2022 में आई रणबीर कपूर की बड़े स्केल की फिल्म जो बिल्कुल भी नहीं चली. एक फैन ने कहा कि उन्हें ‘शमशेरा’ बहुत पसंद आई. इस पर रणबीर का कहना था कि अगर आपको वो फिल्म पसंद आई तो आप ब्लाइंड फैन हैं.
"अगर आपको 'शमशेरा' पसंद आई तो आप अंधे फैन हो" - रणबीर कपूर
"ऑडियंस राजा है. अगर उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई तो वो सही हैं."

फैन ने कहा कि उन्हें ‘शमशेरा’ का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगा. और अगर ये फिल्म नाइंटीज़ में रिलीज़ होती तो बड़ी हिट साबित होती. इस पर रणबीर का कहना था,
‘शमशेरा’ की कहानी बहुत पुरानी थी. आपको देखकर लगता है कि ये फिल्म पहले भी देखी हुई है. उसमें कुछ नयापन नहीं था. वो फिल्म नहीं चली. ऑडियंस राजा है. अगर उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई, तो वो सही हैं.
रिलीज़ के बाद ‘शमशेरा’ को जमकर ट्रोल किया गया था. लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म सिर्फ 42.48 करोड़ रुपए कमा पाई. रणबीर पहले भी कह चुके हैं कि ‘शमशेरा’ बुरी फिल्म थी. इस वजह से ऑडियंस को पसंद नहीं आई. वहीं फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा और संजय दत्त ने फिल्म को डिफेंड किया था. करण ने कहा था कि फिल्म के हिस्से जो रिस्पॉन्स आएगा उसे वो अपनाएंगे. संजय दत्त ने स्टेटमेंट रिलीज़ कर कहा कि फिल्म को बेवजह हेट किया जा रहा है. जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी वो भी उसे कोस रहे हैं.
बहरहाल, रणबीर कपूर क्लियर कर चुके हैं कि ‘शमशेरा’ उनकी फेवरेट नहीं. उन्होंने फैन्स से आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात की. बताया कि अनुराग बासु किशोर कुमार वाली बायोपिक की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उनका नाम पहले सौरव गांगुली की बायोपिक से भी जुड़ रहा था. लेकिन फिर खबर आई कि रणबीर वो फिल्म नहीं करेंगे. रणबीर ने बताया कि वो पहले से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. इसलिए एक साथ दो बायोपिक्स पर काम नहीं करना चाहते.
वीडियो: रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म 'एनिमल' की स्क्रिप्ट सुनी और वॉशरूम पहुंच गए