The Lallantop

तो इस वजह से नहीं चली एटली-वरुण धवन की 'बेबी जॉन'

Varun Dhawan और Atlee की Baby John बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी. 16 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी.

post-main-image
बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो था.

Varun Dhawan हमेशा से एक एक्शन हीरो बनना चाहते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि एक बार आदित्य चोपड़ा से भी उन्होंने अपने साथ एक फुल टू एक्शन फिल्म बनाने के लिए कहा था. आदित्य ने तो नहीं मगर Jawan वाले Atlee ने वरुण की बात का कान दिया. उन्होंने उनके संग Baby John बनाई. मगर अफसोस पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. इसके पीछे की वजह अब फिल्म में कॉन्स्टेबल राम सेवक बने Rajpal Yadav ने बताई है.

'बेबी जॉन', एटली की प्रोड्यूस की हुई फिल्म थी. जिसे कालीस ने डायरेक्ट किया. ये फिल्म साल 2016 में आई Vijay की पिक्चर Theri का हिंदी रीमेक थी. थेरी को एटली ने डायरेक्ट किया था. और ये फिल्म अपने समय की सुपरहिट पिक्चर थी. खूब चली थी. राजपाल यादव से जब पूछा गया कि 'बेबी जॉन' के साथ क्या गलत हुआ जो वो लोगों को नहीं पसंद आई तो बोले,

''अगर ये फिल्म रीमेक ना होती तो मेरे 25 साल के करियर में ये बहुत अच्छे तरीके से बनाई गई फिल्मों में से एक थी. लेकिन विजय ने ये पहले ही की थी, लोगों ने पहले ही ये फिल्म देख रखी थी, इसलिए इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर खराब असर हुआ.''

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए राजपाल यादव ने वरुण धवन पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म के ना चलने पर वरुण डिप्रेस्ड हैं, तो बोले,

''वरुण बहुत अच्छे और मेहनती इंसान हैं. वो हमेशा ही कुछ अलग करना चाहते हैं और उनकी मेहनत की तारीफ करना चाहिए क्योंकि रिस्क लेना भी अपने आप में बड़ी बात है.''

वैसे 16 दिनों में 'बेबी जॉन' का कलेक्शन भी बहुत कम रहा. 11 करोड़ रुपये से खुली ये फिल्म 16 दिन बाद सिर्फ 40 करोड़ रुपये के आस-पास की ही कमाई कर पाई है. 'बेबी जॉन' में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी पिक्चर को बचा नहीं पाया. सलमान के इस कैमियो को लेकर भी बहुत सारा हाइप क्रिएट हुआ था. उनका वरुण के साथ एक फाइट सीक्वेंस है. जिसे देखने के लिए भी जनता थिएटर तक नहीं पहुंची.

हालांकि इस फिल्म के बाद एटली और सलमान एक फुल फ्लेज्ड फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. इस पिक्चर को एटली ही डायरेक्ट भी करेंगे. उन्होंने कई इंटरव्यूज़ में ये बताया है कि जल्द ही वो आने वाले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करेंगे. फिलहाल जनता को इस फिल्म का इंतज़ार है. बाकी सलमान इससे पहले एआर मुरुगादास की फिल्म 'सिकंदर' में दिखाई देंगे. जो इस साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: बेबी जॉन की कमाई घटी, सिनेमाघरों में पुष्पा 2 और मार्को को मिल सकते हैं और शोज