The Lallantop

राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' का स्पेशल नाइट शो, पैसे ही पैसे होंगे!

Stree 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग देशभर में 14 अगस्त को रखी जाएगी. इसके लिए टिकट बुकिंग जल्द ही शुरू होगी.

post-main-image
'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस क्लैश अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' से होगा.

Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 के ट्रेलर आने के बाद से ही जनता उत्साहित है. इसके पहले पार्ट को जितना पसंद किया गया था, उतना ही इंतज़ार इसके दूसरे पार्ट को लेकर हो रहा है. 'स्त्री 2', 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. मगर रिलीज़ से पहले मेकर्स इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार को और बढ़ाने का ये मास्टरस्ट्रोक है. क्या है पूरा लबो-लबाब, आइए समझते हैं.

'स्त्री 2' इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश विजन और जियो स्टूडियो, अमर कौशिक के साथ मिलकर 14 अगस्त 'स्त्री 2' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग की प्लानिंग कर रहे हैं. ये शो 14 अगस्त की रात में रखा जाएगा. सोर्स के हवाले से पिंकविला ने रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

'' 'मुंजया' के वक्त भी दिनेश विजन ने एक स्पेशल प्लान बनाया था. जिसके चलते आधी-रात को फिल्म रिलीज़ की गई थी. 'स्त्री 2' के साथ इस प्लानिंग में थोड़ा और आगे बढ़ने जा रहे हैं. फिल्म के स्पेशल पेड प्री-व्यूज़ रखे जाएंगे. इसे 14 अगस्त की शाम 7.30 बजे से ही रखा जाएगा. जिसे फैन्स फिल्म रिलीज़ से पहले ही देख सकेंगे.''

सोर्स ने आगे बताया,

''मेकर्स जानते हैं कि 14 अगस्त के बाद 15 अगस्त को छुट्टी है. इसलिए एक रात पहले 'स्त्री 2' के शोज़ भी फुल पैक जाएंगे. पूरे इंडिया में ये शोज़ रखे जाएंगे. इसकी कमाई भी 'स्त्री 2' को बहुत फायदा देगी. शोज़ के लिए टिकट की बुकिंग जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी. एक दिन पहले शो की स्क्रीनिंग रखकर मेकर्स ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉफिट भी कमाना चाहते हैं.''

वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है जब रिलीज़ से एक शाम पहले फिल्म के पेड-प्रीव्यूज़ हुए हों. इससे पहले अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को भी ऐसे ही एक रात पहले पर्दे पर उतारा गया था. मगर इन दोनों ही फिल्मों को ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. वजह ये भी थी कि अगला दिन छुट्टी वाला दिन नहीं था. 'स्त्री 2' के केस में यही फायदा है कि इसके अगले दिन 15 अगस्त की छुट्टी है. तो ज़ाहिर है इस स्पेशल स्क्रीनिंग को बढ़ियां रिस्पॉन्स मिलेगा.

ख़ैर, 'स्त्री 2' के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' भी रिलीज़ हो रही है. जिसमें तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर और फरदीन खान जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. ये भी कॉमेडी जॉनर की फिल्म है. देखना होगा कि किस पिक्चर को अब जनता का प्यार मिलता है. 

वीडियो: 'स्त्री 2' ट्रेलर के एडिटर्स से नाराज हैं कुछ लोग, फिल्म के प्लॉट को लेकर क्या शिकायत कर दी?