Rajkummar Rao ने हालिया इंटरव्यू में Shahrukh Khan और Pathaan पर बात की. उन्होंने कहा कि क्यों 'पठान' की सफलता पर सब लोग खुश हैं. क्योंकि शाहरुख खान वो डिज़र्व करते हैं. राज ने बताया कि वो वैसे तो शुरू से शाहरुख के फैन रहे हैं. Shahid फिल्म के रिलीज़ के बाद पहली बार उनसे मिलने का मौका मिला. इस फिल्म के लिए राज को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. शाहरुख ने मुलाकात के दौरान उन्हें कॉन्ग्रैचुलेट किया.
राजकुमार राव ने बताया, सब लोग शाहरुख की 'पठान' की सफलता से इतने खुश क्यों हैं
राजकुमार ने शाहरुख के बारे में बात करते हुए कहा- ''वो हर पार्टी के बाद तीन फ्लोर उतरकर आपकी कार तक आते हैं. आपके लिए कार का दरवाज़ा खोलते हैं. आपको बिठाते हैं. बाय बोलते हैं.''

राज ने ये भी बताया कि वो उनसे स्पेसिफिक सवाल पूछते रहते हैं. जैसे 'स्वदेस' में उनका एक्टिंग प्रोसेस क्या था. शाहरुख के पास जब भी टाइम होता है, वो उन सवालों के जवाब भी देते हैं. राजकुमार राव Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहते हैं-
''शाहरुख सर से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. जैसे व आपको ट्रीट करते हैं. जितनी इज्ज़त देते हैं. उनका पूरा ध्यान आपके ऊपर रहता है. वो उस लम्हे में प्रेज़ेंट रहते हैं, ये उनकी सबसे बड़ी खासियत है. हर पार्टी के बाद वो तीन फ्लोर उतरकर आपकी कार तक आते हैं. आपके लिए कार का दरवाज़ा खोलते हैं. आपको बिठाते हैं. बाय बोलते हैं. और तब तक खड़े रहते हैं, जब तक आप उनकी नज़रों से ओझल न जाएं. उनको ये सब करने की कोई ज़रूरत नहीं है. यही चीज़ उन्हें स्पेशल बनाती है. और इसीलिए हम सब लोग उनसे इतना प्यार करते हैं. इसीलिए हम सब लोग इतने खुश हैं कि 'पठान' ने इतना अच्छा परफॉर्म किया. क्योंकि वो ये सबकुछ डिज़र्व करते हैं.''

'पठान' शाहरुख खान की कमबैक फिल्म थी. अब वो हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 'पठान' ने इंडिया से 540 करोड़ रुपए कमाए. दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा कलेक्ट किए. इन दिनों शाहरुख 'जवान' और 'डंकी' की शूटिंग में बिज़ी हैं. उनकी ये दोनों फिल्में भी इसी साल रिलीज़ होनी हैं.
राजकुमार राव आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में दिखाई दिए थे. कोविड-19 लॉकडाउन की बात करने वाली ये ब्लैक एंड वाइट फिल्म थी. इसमें राज के साथ भूमि पेडणेकर, दिया मिर्ज़ा, पंकज कपूर और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स ने काम किया था. वो आने वाले दिनों में 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' और 'श्री' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.
वीडियो: आशुतोष राणा, अनुभव सिन्हा, राजकुमार राव के ऐसे किस्से सौरभ द्विवेदी लोटपोट हो गए