#2 एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ये एक लव स्टोरी है. पंजाब में रहने वाले एक लड़के और लड़की की कहानी जिनकी प्रेम कहानी की राह में कई रोड़े आते हैं. प्रेमियों के ये रोल राजकुमार राव और सोनम कपूर ने किए हैं. इनके अलावा इसमें अनिल कपूर और जूही चावला भी हैं. इस फिल्म का टाइटल 1994 में रिलीज हुई डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '1942 : अ लव स्टोरी' के एक गाने से लिया गया है. ये फिल्म भी विधु ने ही प्रोड्यूस की है. इसकी रिलीज डेट फरवरी 2019 की मानी जा रही है.
#3 मेंटल है क्या इसमें राजकुमार राव ने एक ऐसे आदमी का रोल किया है जिसे लोग मेंटल कहते हैं. उसकी ये स्थिति शायद इसलिए हुई क्योंकि उसकी पत्नी की मौत हो जाती है. फिल्म में ऐसी ही मानसिक स्थिति वाले दूसरे पात्र हैं. एक रोल कंगना रनोट ने भी किया है. अमायरा दस्तूर और जिमी शेरगिल भी अन्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं प्रकाश कोवलमुडी जो तेलुगु सिनेमा से हैं. उनकी पत्नी कनिका ढिल्लों ने इसे लिखा है. एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म 22 फरवरी 2019 को रिलीज हो सकती है.

#4 मेड इन चाइना ये एक हंसी-ठिठोली से भरी फिल्म है जो एक गुजराती बिजनेसमैन रघु की कहानी है. वो अपने कारोबार में संघर्ष कर रहा है और एक सफल उद्यमी बनने के लिए ऐसा अजीब रास्ता अख़्तियार करता है कि गजब स्थितियां पैदा होती हैं. इस बिजनेसमैन का रोल राजकुमार राव कर रहे हैं. उनके साथ दूसरी अहम भूमिका में बोनम ईरानी हैं. मौनी रॉय इसमें उस बिजनेसमैन की पत्नी रुकमिनी का रोल कर रही हैं. सितंबर में अहमदाबाद में शूटिंग चालू हो चुकी है. इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं दिनेश विजान जो इससे पहले हिंदी मीडियम, बदलापुर, फाइंडिंग फैनी, कॉकटेल जैसी फिल्में ला चुके हैं. 'मेड इन चाइना' को डायरेक्ट करेंगे मिखिल मुसाले जिन्होंने 2016 में गुजराती फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' डायरेक्ट की थी. ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.

फिल्म में राजकुमार और मौनी का फर्स्ट लुक.
#5 फाइव वेडिंग्स अमेरिकी फिल्ममेकर नम्रता सिंह गुजराल ने इसे डायरेक्ट किया है. कहानी है एक जर्नलिस्ट की जिसे भारतीय शादियों पर एक मैगजीन के लिए फीचर स्टोरी करनी है. उसके लिए वो इंडिया आती है. यहां उसके सहयोग और सुरक्षा के लिए एक पुलिस ऑफिसर को लगाया जाता है. फिर दोनों में प्यार हो जाता है. ये दोनों रोल नरगिस फखरी और राजकुमार राव ने किए हैं. ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. खबरें हैं कि राजकुमार राव फिल्म में अपने चित्रण से खुश नहीं हैं, इसलिए इसका प्रमोशन नहीं करेंगे.
#6 शिमला मिर्ची इस फिल्म में राजकुमार राव ने हेमा मालिनी के साथ काम किया है. अभी पुष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों का एक तरह का रोमैंटिक ट्रैक है. एक भूमिका में रकुल प्रीत सिंह भी हैं. इसे डायरेक्ट किया है रमेश सिप्पी ने. वही जिन्होंने 'शोले' (1975) और 'सीता और गीता' (1972) जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं. 'शिमला मिर्च' के जरिए रमेश करीब 20 साल बाद डायरेक्शन में लौटे हैं. इस फिल्म की शूटिंग 2015 में पूरी हो गई थी, तब से इसकी रिलीज का इंतजार है.

'शिमला मिर्ची' से राजकुमार राव, रकुल, हेमा मालिनी और शक्ति कपूर की झलक.
#7 तुर्रम खान इसे हंसल मेहता डायरेक्ट करने वाले हैं. उनकी और राजकुमार की जोड़ी 'शाहिद' (2013) से शुरू हुई थी और उसके बाद से दोनों ही को अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. फिर 'अलीगढ़' और 'ओमेर्टा' जैसी प्रशंसित फिल्में भी ये लोग लाए. इनकी पिछली सब फिल्में स्ट्रॉन्ग और सीरियस विषय वाली रही हैं. 'तुर्रम खान' पहली होगी जो हल्की-फुल्की सोशल कॉमेडी है. इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में स्थित है. फीमेल लीड हैं नुसरत भरूचा. शूटिंग नवंबर में शुरू होगी. अजय देवगन और लव रंजन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्म के डायरेक्टर हंसल और को-एक्टर नुसरत के साथ राजकुमार.
#8 अमी सायरा बानो ये एक ऐसे लड़के की कहानी है जो भीतर से एक स्त्री की तरह है. उसे समाज स्वीकारता नहीं लेकिन ट्रांसजेंडर कम्युनिटी स्वीकार करती है और उसका नाम सायरा बानो रखती है. फिल्म में ये रोल राजकुमार राव ने किया है. वे इसकी तैयारी के लिए कोलकाता जाकर ट्रांसजेंडर्स के बीच रहे भी. इस बंगाली फिल्म की शूटिंग 2016 में चली थी, 80 प्रतिशत शूट भी हो गई लेकिन फिर वित्तीय कारणों से अटक गई. अब इसके पूरा होने और रिलीज का इंतजार है.

राज के इस लुक की बड़ी प्रशंसा करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा था - "क्या मैं तुम्हे ड्रिंक के लिए ले जा सकता हूं?"