“हां जी, मेरा नाम अर्जुन लाल गुर्जर है. जिला-जयपुर, राजस्थान.”फिर वो आते हैं मुद्दे पर और बताते हैं-
“ये कोरोना की बीमारी एक छूत की बीमारी है. ये सुई से, गोलियों से, इलाज से नहीं जाएगी. इसके लिए उल्लू जानवर होता है, पक्षी उड़ने वाला. उसके ऊपर हाथ फेरो, फिर ये कोरोना का मरीज़ के ऊपर हाथ फेरो. ये बीमारी स्वतः ही चली जाएगी. ये परीक्षण हमारा किया हुआ है, हमारे बुज़र्गों ने आजमाया है. इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है. इसकी दवा अपने पास राजस्थान में काफी तादाद में है. लेकिन करने वालों की कमी है. उल्लू एक ऐसा जानवर है, जो छूत मारता है और ये बीमारी ख़तम हो जाएगी”[video width="320" height="175" mp4="https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/lallantop/wp-content/uploads/2020/04/part-1_050420-061520.mp4"][/video] यहां खतम होता है पहला वीडियो. फिर दूसरा वीडियो आता है. अब तक स्वतः जा चुकी है. बीमारी नहीं, अर्जुन लाल गुर्जर जी की मेडिकल साइंस. वो फिर से कुछ कह रहे हैं. इस बार बड़े धीर-गंभीर हैं और पीछे खड़ी है पुलिस की जीप. एक शख़्स और है वीडियो में, जिसका चेहरा नहीं दिख रहा. पीछे खड़ी पुलिस की जीप और बात करने के अंदाज़ से अंदाज़ा ही लगा सकते हैं कि शायद कोई पुलिस वाला ही हो. ये दूसरे राउंड की बातचीत सुनिए.. सामने वाला शख़्स – हां बाबा, कोरोना का इलाज बताओ क्या है? राजस्थानी ताऊ – कोरोना का कोई इलाज नहीं है साब, डॉक्टरों के अलावा. ये तो मेरी गलती हो गई. ये मेरी बहुत बड़ी गलती है. सामने वाला शख़्स – उल्लू से इलाज बता रहे थे आप? राजस्थानी ताऊ – उल्लू से कोई इलाज नहीं होता है. ये तो सब हमारी बकवास है. हम तो ऐसे ही फालतू बोलते हैं. सामने वाला शख़्स - क्या कहोगे पब्लिक से कोरोना से इलाज के लिए? राजस्थानी ताऊ – डॉक्टरों से ही इलाज होगा. उल्लू से कोई इलाज नहीं होगा. सब लोग घर में रहो. रोड पर घूमने से कोरोना फैलता है. मेरा स्टेटमेंट गल्त था. [video width="320" height="175" mp4="https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/lallantop/wp-content/uploads/2020/04/part-2_050420-062455.mp4"][/video] तो दोस्तों, ये थी अर्जुन लाल गुर्जर और उल्लू से कोरोना के झूठे इलाज की शिक्षाप्रद कहानी. अब टीवी पर दोबारा शक्तिमान आना शुरू हो गया है. तो जाते-जाते हम भी बताते हैं ‘छोटी-छोटी, मगर मोटी बातें’. कोरोना का कोई इलाज नहीं है. बचाव ही इलाज है. अब तक इसकी कोई दवा, कोई टीका तैयार नहीं हुआ है. कार्य प्रगति पर है. लेकिन फिलहाल असुविधा के लिए ख़ेद है.
पड़ताल: क्या नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर पीने से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?