The Lallantop

एसएस राजामौली ने मुंहमांगे दाम पर खरीदा महेश बाबू स्टारर SSMB29 का टाइटल

मगर राजामौली को SSMB 29 का टाइटल खरीदना क्यों पड़ा? और किससे?

Advertisement
post-main-image
15 नवंबर को SSMB29 का टाइटल अनाउंसमेंट किया जाने वाला है.

Mahesh Babu-SS Rajamouli की SSMB29 अपने बिग रिवील से बस कुछ ही कदम दूर है. 15 नवंबर को हैदराबाद में इसका टाइटल लॉन्च इवेंट होने वाला है. हालांकि इसके नाम को लेकर लंबे समय से तरह-तरह की रिपोर्ट्स चल रही थीं. मगर अब खबर है कि मेकर्स Varanasi टाइटल के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस फिल्म को अबतक SSMB29 के टेंटेटिव टाइटल से ही जाना जा रहा था. कुछ रिपोर्ट्स में इसे 'ग्लोबट्रॉटर' भी कहा गया. मगर बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस फिल्म को 'वाराणसी' नाम दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक,

"फिल्म का नाम वाराणसी ही है. कहा जा रहा है कि इस टाइटल के राइट्स पहले किसी और के पास थे. लेकिन SS राजामौली की टीम ने उनसे संपर्क किया और इस टाइटल के अधिकार ले लिए. ये फिल्म की कहानी के हिसाब से सबसे सटीक टाइटल होगा. इसी वजह से मेकर्स इसी टाइटल के साथ आगे बढ़ने पर जोर दे रहे हैं."

Advertisement

मगर फिल्म का नाम 'वाराणसी' रखने में भी एक लफड़ा हो गया. दरअसल, राम भक्त हनुमा क्रिएशंस नाम के एक प्रोडक्शन हाउस ने कुछ दिनों पहले अचानक एक मूवी अनाउंस की. इसके पोस्टर में उन्होंने फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ रखा. CH सुब्बा रेड्डी इस फैन्टसी फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं. चूंकि राजामौली भी अपनी फिल्म के लिए यही नाम सोचकर बैठे थे, इसलिए सुब्बा रेड्डी की फिल्म अनाउंसमेंट उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती थी. 

varanasi
सुब्बा रेड्डी की ‘वाराणसी’ फिल्म का पोस्टर.

रोचक बात ये है कि सुब्बा रेड्डी की ये फिल्म राजामौली के टाइटल अनाउंसमेंट से दो हफ्ते पहले ही अनाउंस की गई है. ऐसे में फैंस का मानना है कि उन्होंने जानबूझकर ये टाइटल चुना है. ताकि राजामौली को मजबूर होकर उनसे इस टाइटल के राइट्स खरीदने पड़े. रिपोर्ट्स की मानें तो हुआ भी कुछ ऐसा ही है. राजामौली ने इस प्रोडक्शन हाउस से कॉन्टैक्ट करके ‘वाराणसी’ टाइटल अपने नाम कर लिया है. इसके लिए उन्होंने मुंहमांगी रकम चुकाई है.

हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस पर औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. इसलिए इसकी ठोस रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है. इसके लिए आपको 15 नवंबर तक का इंतज़ार करना होगा. इस दिन राजामौली पूरी स्टारकास्ट समेत हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म की पहली बड़ी झलक देंगे. इस इवेंट को जियो हॉटस्टार पर शाम 6 बजे से लाइव देखा जा सकेगा.

Advertisement

वीडियो: एसएस राजमौली की SSMB29 में धाकड़ स्टंट करते नजर आएंगे महेश बाबू

Advertisement