Ramayana को लेकर बज़ बनना शरू हो चुका है. जब से इसका अनाउंसमेंट टीज़र ड्रॉप हुआ है, तभी से इसकी चर्चा चालू है. फिल्म की रिलीज़ को अभी भी एक साल से ज़्यादा का वक्त है. मगर देश-विदेश की जनता के बीच 'रामायण' को लेकर बातें हो रही हैं. ये फिल्म अभी से ही अगले साल की कुछ बड़ी और महत्वकांक्षी फिल्मों में से एक बन गई है. अनाउंसमेंट टीज़र के अंत में Ranbir Kapoor और Yash का राम-रावण का लुक जनता को खूब पसंद आ रहा है. अब हाल ही में फिल्ममेकर और एक्टर Raj B Shetty ने यश के रावण किरदार पर कमेंट किया. जिसका जवाब यश ने बड़े प्यार से दिया है.
"इस बार हम रावण को बचाने की शपथ ले रहे हैं"
'रामायण' में यश के रावण वाले रोल पर बोले कन्नड़ा इंडस्ट्री के धुरंधर राज बी शेट्टी.

यश, 'रामायण' में रावण का रोल तो प्ले ही कर रहे हैं, साथ ही वो फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि फिल्म में उनका 15 मिनट का रोल होगा. जिसके लिए वो स्पेशल लुक में नज़र आएंगे. यश ने अपने इंस्टा अकाउंट पर जब अपने रावण वाले लुक को शेयर किया तो राज शेट्टी ने उस पर कमेंट करते हुए लिखा,
''एक कन्नड़ा कवि अपने एंटीहीरो को ये कहकर डिफेंड करता है कि वो एक बड़े सागर की तरह है. उसने समय की वजह से अपनी सीमाएं लांघीं और सुनामी जैसी चीज़ों का कारण बना. उसका एंटीहीरो, रावण था. मुझे लगता है, पहली बार ऐसा हो रहा है कि हम अपने रावण को बचाने की शपथ ले रहे हैं.''
यश ने इस पर छोटा रिप्लाई किया. लिखा,
''शुक्रिया Shetre!, रामायण, सही और गलत से परे है.''
यश ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो 'रामायण' में रावण का रोल ही प्ले करना चाहते थे. क्योंकि ये किरदार उन्हें बहुत अच्छा लगा था. अब लोग कह रहे हैं कि इस रोल को यश से अच्छा कोई निभा भी नहीं पाएगा. बाकी, यश ने 'रामायण' की शूटिंग अभी शुरू की है. करीब 1600 करोड़ के बजट पर बन रही ये दो फिल्मों की फ्रेंचाइज़ में अरुण गोविल, लारा दत्ता, सनी देओल, रवि दूबे और शीबा चड्ढा जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज़ होगा.
यश को उनकी फिल्म KGF से खूब पॉपुलैरिटी मिली. इस फिल्म से वो देश और विदेश दोनों जगह मशहूर हो गए. अब उनकी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' होने वाली है. जिसके लिए भी फैन्स उत्साहित हैं. जो अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'रामायण' के टीजर में दिखे टाइटल कार्ड की तुलना लोग 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से कर रहे हैं