The Lallantop

महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म में आर. माधवन होंगे?

राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का नाम पहले ही जुड़ चुका है.

Advertisement
post-main-image
राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है.

SS Rajamouli और Mahesh Babu इस वक्त SSMB29 फिल्म पर काम कर रहे हैं. राजामौली इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, इसीलिए बहुत इत्मिनान से इस मेगा बजट प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. मूवी से पहले Priyanka Chopra का नाम जुड़ चुका है. अब खबर आ रही है कि इस जंगल एडवेंचर फिल्म में R Madhavan भी बेहद ज़रूरी रोल में दिख सकते हैं.

Advertisement

Moneycontrol.Com की रिपोर्ट के मुताबिक माधवन, इस फिल्म में फुल टू एक्शन वाला किरदार निभाएंगे. उनका किरदार स्टोरी के नरेटिव को और आगे लेकर जाएगा. हालांकि माधवन की कास्टिंग को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी किसी भी तरह की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसीलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टी नहीं करता.

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि राजामौली महेश के साथ किसी और भी बड़े कद के सुपरस्टार को इस फिल्म से जोड़ना चाहते हैं. बताया जा रहा था कि फिल्म में तमिल सुपरस्टार चियां विक्रम भी होंगे. राजामौली ने विक्रम से अपनी फिल्म में एक अहम रोल के लिए बात की है. लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. वो ऐसा एक्टर ढूंढ़ रहे हैं, जो महेश बाबू की लोकप्रियता और रुतबे की बराबरी कर सके. अब ये क्लियर नहीं है कि क्या माधवन को वही रोल ऑफर किया गया है जो विक्रम को किया गया था? या उनका रोल कुछ अलग होगा.

Advertisement

ख़ैर, जब तक फिल्म की ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं होती, और कास्टिंग के बारे में डीटेल्स बाहर नहीं आती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. SSMB29 राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो हमेशा से महेश बाबू को एक नए अवतार में पेश करना चाहते थे. इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में वो ऐसा ही करने जा रहे हैं. फिल्म का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है. जो इसे भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बनाता है.

रिलीज़ की बात करें तो गल्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 25 मार्च, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. 2022 में इसी दिन राजामौली की RRR भी रिलीज़ हुई थी. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. 

वीडियो: एसएस राजामौली की SSMB 29 में महेश बाबू का रोल पता चल गया

Advertisement

Advertisement