The Lallantop

दीपिका को पीछे छोड़ प्रियंका चोपड़ा बनीं हाइएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेस!

प्रियंका चोपड़ा, एस एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में नज़र आने वाली हैं.

Advertisement
post-main-image
दीपिका एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

Squid game 3 का फर्स्ट लुक आया, Christopher Nolan की Odyssey में John Leguizamo का नाम जुड़ा, Priyanka Chopra बनीं हाइएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेस!. Cinema से जूडी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement
1. 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक आया

बहुचर्चित वेब सीरीज़ 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. मेकर्स ने फर्स्ट लुक के साथ सीरीज से जुड़े हिंट भी दिए हैं. जहां सीरीज़ का दूसरा सीज़न ख़त्म हुआ था वहीं से तीसरा सीज़न शुरू होगा. 'स्क्विड गेम' का नया सीज़न 27 जून से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा.

2. नोलन की 'ओडिसी' में जॉन लेग्वाज़ामो का नाम जुड़ा

क्रिस्टोफर नोलन की अगली फ़िल्म 'द ओडिसी' पर काम शुरू हो गया है. फिल्म में मैट डैमन, टॉम हॉलैंड, रॉबर्ट पैटिन्सन, एन हैथवे, ज़ैंडेया और लुपिता न्योंग लीड रोल्स में होंगे. अब इस फेहरिस्त में जॉन लेग्वाज़ामो का नाम भी जुड़ गया है. 'द ओडिसी' 17 जुलाई, 2026 को रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement
3. शबाना आज़मी की 'डब्बा कार्टल' का टीज़र आया

शबाना आज़मी की फिल्म 'डब्बा कार्टल' का टीज़र आ गया है. ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. फिल्म में शबाना आज़मी के साथ गजराज राव, ज्योतिका, निमिषा सजयान, शालिनी पांडे, लिलेट दुबे जैसे कई कलाकार काम कर रहे हैं. फिल्म को हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

4. प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट

कुछ साल पहले खबर आई कि 'हेरा फेरी 3' को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे. अब एक बड़ी खबर आई है. 'हेरा-फेरी 3' को प्रियदर्शन डायरेक्ट करने वाले हैं. उन्होंने ही इसका पहला पार्ट भी डायरेक्ट किया था. अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के सोशल मीडिया पोस्ट्स से बात कन्फर्म भी हो गई है.

5. प्रियंका चोपड़ा बनीं हाइएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेस!

प्रियंका चोपड़ा, एस एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 में नज़र आने वाली हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए प्रियंका 30 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. इससे पहले दीपिका हाइएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेस थीं. वो एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

Advertisement
6. 'मेरे हसबैंड की बीवी' का नया पोस्टर आया

अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का नया पोस्टर आ गया है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इसे 'पति, पत्नी और वो' फेम मुदस्सर अज़ीज़ ने डायरेक्ट किया है. 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
 

वीडियो: सिंगम अगेन में दीपिका का किरदार सबसे ज़्यादा ट्रोल किया गया, उस पर अब एक अलग फिल्म बनेगी

Advertisement