The Lallantop

'राजा साब' के लिए प्रभास हर दिन एक करोड़ रुपये की फीस लेंगे!

Prabhas की फिल्म The Raja Saab 2025 में रिलीज़ होने वाली है.

Advertisement
post-main-image
प्रभास की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है.

The Raja Saab के लिए Prabhas ने भारी-भरकम फीस ली, मगर कितनी? Baby John से Salman Khan के कैमियो के बारे में क्या पता चला, ऐसी सभी खबरों के लिए नीचे द सिनेमा शो के अपडेट पढ़ते जाइए -    

Advertisement

#1. ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ का पहला टीज़र-ट्रेलर आया

टॉम क्रूज़ की फ्रैंचाइज़ ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के आखिरी पार्ट Final Reckoning का पहला टीज़र-ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म की कहानी सातवें पार्ट के अंत से शुरू होगी जहां टॉम का किरदार इथन हंट Artificial Intelligence से लड़ने की कोशिश करता है. ‘मिशन: इम्पॉसिबल फाइनल रेकनिंग’ 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement

#2. ‘राजा साब’ के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रुपये लिए!

Cinejosh में छपी खबर के मुताबिक प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को 150 दिनों के शेड्यूल में शूट किया जा रहा है. फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट हो चुका है. बाकी फिल्म की पूरी शूटिंग 2024 के अंत तक हो जाएगी. इस फिल्म के लिए प्रभास ने 150 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. ‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.

#3. 15 नवंबर को री-रिलीज़ होगी ‘कल हो ना हो’

Advertisement

धर्मा प्रोडक्शन्स ने अनाउंस किया कि वो 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से ‘कल हो ना हो’ को रिलीज़ करने वाले हैं. फिल्म की लीड कास्ट में शाहरुख खान, प्रीति ज़िंटा और सैफ अली खान थे. इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था.

#4. अली फज़ल ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म अनाउंस की!

अली फज़ल ने अनाउंस किया कि वो ‘रूल ब्रेकर्स’ नाम की हॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे हैं. यहां वो ‘फ्लीबैग’ वाली फीबी वॉलर ब्रिज के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. बिल गुटेनटाग के निर्देशन में बननेवाली इस फिल्म को मार्च 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.

#5. सलमान का ‘बेबी जॉन’ वाला कैमियो कंफर्म हुआ

हाल ही में वरुण धवन ने अपने X अकाउंट पर #VarunSays नाम से आस्क मी सेशन किया. वहां उनसे किसी ने पूछा कि ‘बेबी जॉन’ में सलमान का कितने मिनट का कैमियो है. वरुण ने जवाब दिया,

मिनट नहीं बोलूंगा. लेकिन उसका असर काफी महीनों तक रहेगा.

कहा जा रहा था कि सलमान की एंट्री क्लाइमैक्स से पहले होने वाली है. ये एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस होगा. बाकी ‘बेबी जॉन’ 25 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ होने वाली है.

#6. रोहित शेट्टी-फराह खान की फिल्म बंद नहीं हुई!

साल 2019 में रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया था कि फराह खान उनके प्रोडक्शन बैनर के तले एक कॉमेडी फिल्म बनाने वाली है. हालांकि लंबे समय तक इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया. हाल ही में रोहित ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म बंद नहीं हुई है, और इसे ज़रूर बनाया जाएगा.

#7. मायथोलॉजिकल फिल्म में परशुराम बनेंगे विकी!

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘लव एंड वॉर’ से फारिग होने के बाद विकी कौशल एक बड़ी मायथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसे Maddock Films बनाने वाली है. छह से आठ महीने तक इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चलेगा और उसके बाद नवंबर 2025 में ये फ्लोर पर जाएगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में विकी परशुराम का रोल करेंगे.     
 

वीडियो: प्रभास ने KGF मेकर्स होम्बाले फिल्म्स के साथ 3 फिल्मों की डील साइन की, सालार 2 समेत ये फिल्में आएंगी

Advertisement