The Lallantop

प्रभास की 'द राजा साब' का टीजर आया, लोग बोले डबिंग सुनकर कान से खून बहेगा

प्रभास 'द राजा साब' से हॉरर-कॉमेडी जॉनर में कदम रखने जा रहे हैं, जो इन दिनों भयंकर ट्रेंड में है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म में संजय दत्त का दिखना दर्शकों को थोड़ा चौंका देता है.

Prabhas की फिल्म The Raja Saab का टीजर आ गया है. इसे लिखने और डायरेक्ट करने का काम Maruthi ने किया है. प्रभास के अलावा इस फिल्म में Nidhhi Agerwal, Malavika Mohanan, Boman Irani और Sanjay Dutt जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. मेकर्स की मानें तो ये भारत की सबसे बड़ी हॉरर-फैन्टसी फिल्म है.     

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'बाहुबली' के बाद प्रभास लगातार एक्शन फिल्में कर रहे थे. ऐसे में उन्हें नए जॉनर में देखना दर्शकों के लिए फ्रेश रहेगा. इसी वजह से फैन्स इसकी हर एक अपडेट पर नजर गड़ाए बैठे थे. फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे. इस टीजर से पता चलता है कि उनका सामना फिल्म में अपने ही दादा के भूत से होगा. ये भूत उनकी पुश्तैनी हवेली पर कब्जा जमाए बैठा है. सरप्राइज एलीमेंट ये है कि भूत के इस अवतार में संजय दत्त दिखाई देंगे. 'द भूतनी' के बाद संजय लगातार दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में दिखने वाले हैं. जहां तक टीजर की बात है, इसमें फिल्म का VFX कई जगहों पर कमजोर नजर आता है. एक्शन और डायलॉग ठीक-ठाक से हैं. हालांकि थमन का बनाया बैकग्राउंड म्यूजिक इस टीजर को देखने लायक बनाता है.

शुरुआती रुझानों की बात करें, तो टीजर पर फिलहाल लोगों का मिला-जुला रिएक्शन ही देखने को मिल रहा है. एक तरफ लोग प्रभास को नए अवतार में देखने का जश्न मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी ओरिजिनल आवाज में हुई बेतरतीब हिन्दी डबिंग की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

"पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बस यही एक एक्टर हैं, जो अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करने का दम रखते हैं. इतना तो मान गया. प्रभास सर वाकई एक लीजेंडरी एक्टर हैं."

prabhas
एक यूजर का कमेंट.

मैडी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,

"अगर लोग आपके दो मिनट के ट्रेलर को नहीं झेल पा रहे, तो फिर 2 घंटे की फिल्म कैसे झेलेंगे?"

Advertisement
prabhas
एक यूजर का कमेंट.

साकिब ने कमेंट किया, 

"प्रभास की हिन्दी डबिंग हमेशा की तरह बिलो एवरेज है. डबिंग किसी और से करवाने में भलाई थी."

prabhas
एक यूजर का कमेंट.

बता दें कि ये फिल्म 05 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी. मगर इससे पहले ही ये लगातार दिक्कतें झेलती रही. पहले इसकी रिलीज कई बार पोस्टपोन हुई. फिर अचानक तय समय से पहले ही इसका टीजर ऑनलाइन लीक हो गया. टीजर लॉन्च इवेंट से ठीक पहले सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर होने लगे. मजबूरन मेकर्स ने ना सिर्फ उन क्लिप्स को हर जगह से हटवाया, बल्कि पुलिस अरेस्ट की धमकी भी दे डाली.  

वीडियो: प्रभास के फैंस के लिए बुरी खबर, The Raja Saab की रिलीज को पोस्टपोन किया गया

Advertisement