The Lallantop

प्रभास की 'सलार' में डाला जाएगा नया आइटम सॉन्ग, नाराज़ हुए फैन्स

Salaar के इस गाने में Prabhas के साथ Gadar 2 फेम Simrat Kaur के नज़र आने की खबरें हैं. फैन्स बोले, गज़ब खराब व्यवस्था है!

Advertisement
post-main-image
'सलार' के सेट से आई तस्वीर में प्रभास. दूसरी तरफ सिमरत कौर, जो फिल्म के एक गाने में दिखने वाली हैं.

Salaar की रिलीज़ डेट वाली बात तो कंफर्म हो गई. ये भी पता चल गया कि 1 दिसंबर को Prabhas की इस फिल्म का ट्रेलर आएगा. मगर 'सलार' इससे इतर भी खबरों में बनी हुई है. बीते दिनों फिल्म को लेकर एक नई बात चल निकली. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'सलार' में एक नया गाना डाला जा रहा है. ये एक आइटम सॉन्ग होगा. इसे Gadar 2 फेम एक्टर Simrat Kaur पर फिल्माया जाएगा. इस बात को लेकर फैन्स और इंडस्ट्री में बड़ा रोष है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिछले दिनों रिलीज़ हुई 'पठान', 'जवान', 'लियो' और 'जेलर' जैसी फिल्मों ने अपने म्यूज़िक को प्रमोशन में इस्तेमाल किया. इससे उन्हें अच्छी माइलेज मिली. मगर 'सलार' में ऐसा कोई गाना नहीं था. 'सलार' की लंबाई 2 घंटे 50 मिनट थी. इसमें से 10 मिनट दो गानों पर खर्च किए गए थे. मगर ये हीरो सेंट्रिक गाने थे. जो फिल्म के मूड के गाने थे. फिल्म के साथ देखने के लिए बनाए गए थे. मगर ऐसा कोई सिंगल गाना नहीं था, जिसे रिलीज़ से पहले प्रमोशन में इस्तेमाल किया जा सके. इसलिए मेकर्स ने ऐन वक्त पर फिल्म में एक आइटम नंबर डालने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद में इस गाने की शूटिंग हो चुकी है. बस फिल्म के साथ नत्थी किया जाना बाकी है. 

इस बात से प्रभास के फैन्स होमबाले फिल्म्स और प्रशांत नील से नाखुश हैं. उनका कहना है कि मेकर्स ने ये सारी बातें सोचे बिना ही इतनी बड़ी फिल्म बना दी. जब रिलीज़ में दो महीने बचे हैं, तब उन्हें आइडिया आया कि फिल्म में एक गाने की ज़रूरत है. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि शायद 'सलार' के मेकर्स प्रोडक्ट को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट नहीं हैं. चभी लास्ट मोमेंट पर फिल्म में इतने बड़े-बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. नई चीज़ें जोड़ी जा रही हैं. कुछ लोग इस तरह की चीज़ों को 'डंकी' के साथ क्लैश से भी जोड़कर देख रहे हैं. बेसिकली ये कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी फिल्म के साथ इस तरह का लचर रवैया नहीं होना चाहिए. मेकर्स में थोड़ी मुस्तैदी होनी चाहिए.

Advertisement

पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि 'सलार' के मेकर्स का काफी नुकसान हो गया है. प्रशांत नील ने फिल्म के कुछ हिस्से दोबारा शूट किए थे. जिस पर एक्सट्रा पैसे खर्च हुए थे. मगर जब वो सीन्स एडिट टेबल पर पहुंचे, तो वो पहले शूट हुए सीन्स के साथ मैच नहीं कर रहे थे. इसलिए कई सीन्स को रीशूट करने के बावजूद फिल्म से हटाना पड़ा. यानी रीशूट में प्रोड्यूसर्स के जो पैसे गए थे, वो बर्बाद हो गए. ये लंबा-चौड़ा फुटेज बताया जा रहा है. जिसे शूट करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे.

'सलार' में प्रभास के साथ, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को KGF फेम प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. 'सलार' 22 दिसंबर को रिलीज़ को लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास की 'सलार' का शाहरुख खान की 'डंकी' से क्लैश होने से पहले ही करारा नुकसान.

Advertisement

Advertisement