The Lallantop

प्रभास की फिल्म ने अमेरिका में 'अवतार 3' के छक्के छुड़ा दिए!

जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' के मुकाबले 'दी राजा साब' के टिकट दोगुने दाम पर बिक रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
'अवतार 3' 19 दिसंबर 2025 और 'दी राजा साब' 9 जनवरी 2026 को रिलीज़ होंगी.

Prabhas की The Raja Saab ने James Cameron की Avatar: Fire and Ash को किस मामले में पछाड़ दिया है? Aamir Khan के प्रोडक्शन में बनी Happy Patel का टीज़र कैसा है? Dharmendra, Sunny Deol और Bobby Deol स्टारर Apne 2 पर क्या अपडेट आया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए कॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# प्रभास की फिल्म ने 'अवतार 3' के छक्के छुड़ा दिए!

अमेरिका में प्रभास की 'दी राजा साब' की अडवांस बुकिंग 2 दिसंबर को शुरू हुई. जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' की अडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. अचानक इंटरनेट पर हल्ला मचने लगा कि 'दी राजा साब' के टिकट 'अवतार 3' से भी महंगे बिक रहे हैं. वेंकी बॉक्स ऑफिस ने X पर लिखा कि XD D-Box फॉर्मैट के लिए 'दी राजा साब' का टिकट 38 डॉलर यानी 3417 रुपये का है. जबकि 'अवतार 3' के टिकट का दाम 18 डॉलर यानी 1618 रुपये है. अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से पब्लिक रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूज़र ने 'दी राजा साब' की डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी को टैग करते हुए लिखा,

Advertisement

“प्रथयंगिरा सिनेमाज़ ने हम तेलुगु मूवी फैन्स को गली का कुत्ता समझ रखा है. जो चाहे किसी भी कीमत पर कुछ भी देख लेंगे. 'अवतार' जैसी फिल्म से दोगुना महंगा टिकट ख़रीद कर दी राजा साब देखना बेवकूफ़ी के सिवाय कुछ नहीं.”

prabhas
‘दी राजा साब’ के टिकट के ऊंचे दामों पर लोग इस तरह की पोस्ट लिख रहे हैं. 

एक यूज़र ने लिखा,

“अवतार 3 1618 रु में IMAX में, और मारुति की फिल्म 3417 रु में. और फिर आप कहते हो कि लोग थिएटर्स में फिल्में नहीं देखते.”

Advertisement

# ऐन हैथवे की 'मदर मैरी' का ट्रेलर आया

ऐन हैथवे स्टारर 'मदर मैरी' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर के मुताबिक फिल्म ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी है. मगर इसमें पुनर्जन्म वाला ऐंगल भी है. धोखा, त्याग, प्रेम और षड्यंत्र भी है. मिकैला कोएल भी इसमें ज़रूरी किरदार में हैं. इसे डेविड लोवरी ने डायरेक्ट किया है. ये अप्रैल 2026 में रिलीज़ होगी.

# 16 दिसंबर को OTT पर आएगी आयुष्मान की थामा

आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' 2 दिसंबर को ओटीटी पर आ गई थी. मगर फिलहाल ये रेंट पर उपलब्ध है. 16 दिसंबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो इसे सभी सब्स्क्राइबर्स के लिए रिलीज़ कर देगा.

# 16 जनवरी को रिलीज़ होगी आमिर की ‘हैप्पी पटेल’

आमिर खान प्रोडक्शंस की एक मज़ेदार फिल्म आने वाली है. टाइटल है 'हैप्पी पटेल: ख़तरनाक जासूस'. 3 दिसंबर को आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर इसका अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया. वीडियो मज़ेदार है. इसमें आमिर, वीर दास को फटकारते हुए और अपनी ही फ्लॉप फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का मज़ाक बनाते दिख रहे हैं. फिल्म में वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में हैं. कवि शास्त्री और वीर दास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए बनेगी ‘अपने 2’

धर्मेंद्र के निधन के बाद 'अपने' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था कि अब इसका सीक्वल नहीं बनेगा. मगर प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने 'अपने 2' कन्फर्म कर दी है. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म बनेगी, और इसके ज़रिए धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जाएगी. 'अपने 2' की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी थी. मगर अब इसे धर्मेंद्र के देहांत वाले एंगल के साथ दोबारा लिखा जा रहा है. सनी देओल के बेटे करण देओल भी इसमें नज़र आएंगे.

# कुणाल खेूम स्टारर 'सिंगल पापा' का ट्रेलर आया

कुणाल खेमू और मनोज पाहवा स्टारर वेब सीरीज़ 'सिंगल पापा' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर देखकर अंदाज़ा लग रहा है कि सीरीज़ कॉमेडी से भरपूर है. कुणाल खेमू इसमें गौरव गहलोत नाम के किरदार में हैं. गौरव एक बच्चा गोद लेना चाह रहा है. इस फैसले से घर में बवाल मच जाता है. आयशा रज़ा और प्राजक्ता कोली शो की फीमेल लीड्स हैं. इसे शशांक खेतान, हितेश केवल्य और नीरज उधानी ने डायरेक्ट किया है. ये 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास की 'दी राजा साब' का टीज़र आया, इस हॉरर-कॉमेडी को देख जनता भारी निराश हो गई

Advertisement