The Lallantop

'कल्कि 2898 AD' पहले दिन 200 करोड़ कमाएगी?

अगर Kalki 2898 AD ने पहले दिन 200 करोड़ की कमाई की तो वो इंडियन सिनेमा इतिहास की तीसरी फिल्म बन जाएगी, जिसने 200 करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग ली हो.

Advertisement
post-main-image
अगर 'कल्कि 2898 AD' का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो ये अकेले नॉर्थ अमेरिका में ही करीब 10 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ रुपए तक कमा लेगी.

Prabhas की Kalki 2898 AD, 27 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इस फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल सेट हो चुका है. अभी तक इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग खुली भी नहीं है. मगर इससे पहले ही अनुमान लगाया जा रहा है कि पिक्चर पहले दिन 200 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है. अगर ऐसा हुआ तो प्रभास की ये फिल्म एक नया इतिहास रच देगी.

Advertisement

'कल्कि' की एडवांस बुकिंग नॉर्थ अमेरिका में खुल चुकी है. सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नॉर्थ अमेरिका में पहली ऐसी इंडियन फिल्म बन गई है, जिसने 2 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की एडवांस बुकिंग हासिल की हो. यानी प्री-सेल में 'कल्कि' ने सिर्फ नॉर्थ अमेरिका के से करीब 16 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. यहां इस फिल्म के 3600 शोज़ रखे गए हैं. ये आंकड़ें अभी और भी बढ़ेंगे. क्योंकि पिक्चर की रिलीज़ में अभी भी पांच दिन बचे हुए हैं.

वहीं  Gulte.com की रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि 2898 AD' की नॉर्थ अमेरिका में करीब 70 हज़ार टिकटें बुक हो चुकी हैं. जिससे फिल्म ने अब तक 2.06 मिलियन डॉलर यानी करीब 17.20 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इनमें यूएसए में सबसे ज़्यादा करीब 15.7 करोड़ की टिकटें बिकी हैं. वहीं कनाडा में करीब 1.5 करोड़ रुपए की टिकटें अब तक बिकी हैं.

Advertisement

फिल्म की रिलीज़ से कुछ दिन पहले इंडिया में भी इसकी एडवांस टिकटें खुल जाएंगी. जिसमें भी उम्मीद जताई जा रही है कि 'कल्कि' की तगड़ी एडवांस बुकिंग होगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओवरसीज़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस दोनों जगहों के नंबर मिलाकर ये फिल्म पहले दिन 200 करोड़ के पार कमाई कर ले जाएगी. अगर ऐसा होता है तो प्रभास की फिल्म एक नया कीर्तीमान स्थापित करेगी.

अगर 'कल्कि 2898 AD' ने पहले दिन 200 करोड़ की कमाई की तो वो इंडियन सिनेमा इतिहास की तीसरी फिल्म बन जाएगी, जिसने 200 करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग ली हो. इससे पहले प्रभास की राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बाहुबली 2 '(212 करोड़) और राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR (223 करोड़ रुपए) ने 200 करोड़ रुपए से ऊपर की ओपनिंग ली थी. लोग अंदाज़ा लगा रहे थे कि प्रभास की फिल्म 'सलार' इतनी बड़ी ओपनिंग लेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं.

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर 'कल्कि 2898 AD' का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो ये अकेले नॉर्थ अमेरिका में ही करीब 10 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ रुपए कमा लेगी. RRR को छोड़कर आज तक किसी भी इंडियन फिल्म ने इतने ज़्यादा पैसे किसी विदेशी धरती पर नहीं कमाए होंगे. RRR का नाम इसलिए भी चर्चा में था क्योंकि उसे ऑस्कर्स के लिए भेजा गया था. मगर अब 'कल्कि...' की इतनी पॉपुलैरिटी होती है या नहीं ये तो वक्त बताएगा.

Advertisement

बाकी, जनता को कैसी लगती है Kalki 2898AD, ये तो 27 जून के बाद ही पता चलेगा. जब ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: प्रभास की Kalki 2898 AD ने एडवांस बुकिंग में तोड़-फोड़ मचा दी

Advertisement