The Lallantop

'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले ही बजट की 85 परसेंट कमाई कर डाली!

'आदिपुरुष' ने रिलीज़ से पहले ही प्रोड्यूसर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म के VFX पर दोबारा काम करने की वजह से उसका बजट बढ़ गया था.

Prabhas की फिल्म Adipurush 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. हालांकि रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने मेकर्स को बड़ी खुशखबरी दे डाली है. ‘आदिपुरुष’ ने अपने बजट का 85 परसेंट रिकवर कर लिया है. वो भी रिलीज़ से पहले ही. ये ऐसा कैसे कर पाई, उसके पीछे का पूरा व्याकरण बताते हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ को 500 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया. बीते साल फिल्म का टीज़र आया था. इंटरनेट ने उसकी बखिया उधेड़ कर रख दी. फिल्म के VFX की तुलना बच्चों के कार्टून से की गई. उस समय फिल्म को 12 जनवरी को रिलीज़ करने का प्लान था. मगर आलोचना के बाद मेकर्स ने रिलीज़ डेट खिसका दी. उन्होंने कहा कि वो जनता के सुझावों पर काम करेंगे और फिल्म में ज़रूरी बदलाव किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में इन ज़रूरी बदलावों का मतलब था VFX पर काम. बताया गया कि मेकर्स एक्स्ट्रा पैसा झोंककर VFX सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. उसके चलते फिल्म का बजट भी बढ़ गया. 

adipurush raghav prabhas
‘आदिपुरुष’ में राघव बने प्रभास. 

बजट चाहे जितना भी बढ़ा हो लेकिन ये फिल्म इतनी बड़ी है कि अपनी कमाई वसूल लेगी. प्री-रिलीज़ बिज़नेस को देखकर यही लग रहा है. 500 करोड़ में बनी फिल्म ने अभी 432 करोड़ रुपए बना लिए हैं. उसमें से 247 करोड़ रुपए आए हैं सैटेलाइट राइट्स, म्यूज़िक राइट्स और डिजिटल राइट्स से. यानी फिल्म को टीवी पर दिखाने वाले, ओटीटी पर दिखाने वाले और उसके म्यूज़िक को स्ट्रीम करने वालों ने प्रोड्यूसर्स को ये पैसा दिया है. उसके बाद 185 करोड़ रुपए आए हैं मिनिमम गारंटी से. 

Advertisement

वितरकों को फिल्म दिखाने के लिए प्रोड्यूसर्स को पैसा देना पड़ता है. ऐसे में मिनिमम गारंटी का मॉडल भी चलता है. आमतौर पर बड़ी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स मिनिमम गारंटी के रूप में एक रकम फिक्स करते हैं. इस भरोसे के साथ कि फिल्म उससे ज़्यादा की कमाई तो करेगी ही. ‘आदिपुरुष’ में प्रोड्यूसर्स ने वितरकों से 185 करोड़ रुपए मिनिमम गारंटी के तौर पर लिए हैं. उनके मुताबिक फिल्म इतना बिज़नेस तो करेगी ही. हालांकि यहां एक कैच है. अगर फिल्म 185 करोड़ रुपए से ऊपर कमाती है तो इसका ये मतलब नहीं कि आगे का पूरा पैसा वितरकों के पास जाएगा. 185 करोड़ से ऊपर की कमाई में प्रोड्यूसर्स की भी हिस्सेदारी होगी. आगे का पैसा प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर बंटेगा. 

बता दें कि VFX में पूरी झाड़पोंछ के बाद बीती 09 मई को ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर उतारा गया. मेकर्स को उम्मीद थी कि VFX वाली शिकायत अब दूर हो जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. लोगों ने गलतियां पॉइंट आउट की है. बहरहाल ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह ने अहम किरदार निभाए हैं.

वीडियो: दि सिनेमा शो:प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का बजट उसके VFX की वजह से बढ़ता चला गया?

Advertisement

Advertisement