Poonam Panday का नया शो Kink 2 आने वाला है. जिसके प्रमोशन के लिए पिछले दिनों पूनम हमारे स्पेशल शो लल्लनटॉप बैठकी में आई थीं. जहां उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब दिए. अपने करियर से जुड़े. अपने कॉन्ट्रोवर्सीज़ से जुड़े. मगर कई सारे सवालों का जवाब देने से मना कर दिया. पूनम को हमेशा से अपनी बात को पूरी धाक से कहने के लिए जाना जाता है. मगर हमारे कार्यक्रम बैठकी में पूनम ने खुद से जुड़े कई सवालों का जवाब देने से मना कर दिया.
जब चलते लल्लनटॉप इंटरव्यू में पूनम पांडे बोलीं , ये सवाल मत पूछो
Poonam Panday अपने नए शो Kink 2 के प्रमोशन के लिए आई थीं.
.webp?width=360)
पूनम समय-समय पर कई सारे विवादों से जुड़ी रहीं. साल भर पहले पूनम की मौत की खबरें आई. हडकंप मच गया. फिर पता चला कि सर्विकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूनम और उनकी टीम ने ये पूरा ड्रामा तैयार किया था. जब उनके पूछा गया कि किस -किस विवाद से जुड़े सवाल किए जाने पर वो थक जाती हैं. तो पूनम बोली,
''मुझे ऐसा लगता है कि देश में सबसे ज़्यादा जज मुझे किया जाता है. बहुत से लोग हैं जो मुझे प्यार देते हैं. बहुत से लोग गाली देते हैं. तो ये बहुत बुरा है कि आप पूरे टाइम सफाई ही देते रहते हो. बचपन से मैंने जो भी किया है, मैंने ना किसी को मारा है, ना धोखा दिया है, ना किसी का पैसा लेकर भागी हूं. तो जो कुछ भी हुआ है वो पूनम पांडे की दुनिया में हुआ है. मेरी एक अलग दुनिया है.''
जब पूनम से पूछा गया कि क्या उनका कोई ऐसा काम है, जिसके लिए उन्हें पछतावा है. तो पूनम ने कहा,
''है तो मगर मैं उस पर बात नहीं करना चाहती.''
ऑडियंस की तरफ से ओनली फैन्स को लेकर सवाल किया गया. जब उनसे पूछा गया कि वो ओनली फैन्स से कितनी कमाई करती हैं तो पूनम ने जवाब देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो इस बारे में बात नहीं कर सकतीं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि ओनली फैन्स में जब कोई इंडियन काम करता है तो उन्हें कैसे-कैसे चैंलेंजेज़ आते हैं. इस पर भी पूनम ने बात करने से मना कर दिया. इसके अलावा भी कई और सवालों पर पूनम पांडे ने जवाब देने से मना किया. बहुत सारी बातों पर उन्होंने सवाल टाल दिया.
बाकी जल्द ही बैठकी शो हमारे चैनल दी लल्लनटॉप पर आने वाला है. जिसके अगले एपिसोड में आप पूनम पांडे का ये पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं.
वीडियो: बैठकी: विराट कोहली के रिटायरमेंट से लेकर IPL पर पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने क्या बताया?