Mahesh Babu की फिल्म Guntur Kaaram गलत वजहों से चर्चा में चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि एक-के-बाद-एक फिल्म से जुड़े लोग अलग होते जा रहे हैं. ये फिल्म अनाउंस हुई थी साल 2021 में. डायरेक्टर त्रिविक्रम बनाने वाले थे. वो और महेश बाबू इससे पहले ‘आड़दू’ जैसी हिट फिल्म पर भी काम कर चुके हैं. बताया गया कि इसका बजट 100 करोड़ रुपए होगा. मेकर्स ने अनाउंस किया था कि पूजा हेगड़े फिल्म में फीमेल लीड होंगी. लेकिन अब बताया जा रहा है कि पूजा ने ये फिल्म छोड़ दी है. उन्होंने डेट्स का हवाला देते हुए प्रोजेक्ट से दूरी बना ली.
ऐसा क्या हुआ कि महेश बाबू की 100 करोड़ की फिल्म से हीरोइन और म्यूज़िक डायरेक्टर निकल गए?
01 मई 2021 को ये फिल्म अनाउंस की गई थी. बताया जा रहा है कि उसके बाद फिल्म किसी-न-किसी पचड़े में फंसती रही. कभी कहानी बदली तो कभी कुछ हिस्से रीशूट करने पड़े.

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,
‘गुंटूर कारम’ की शूटिंग टाइमलाइन बार-बार बदल रही थी. टीम कुछ हिस्सों की शूटिंग कर रही थी. उस दौरान अगले शेड्यूल का समय तय करती लेकिन वो किसी वजह से खिसकता ही जाता. जिन हिस्सों की शूटिंग हुई, उन्हें फिर से शूट किया जाना है. नियमित अंतराल पर स्क्रिप्ट में भी बदलाव किए जा रहे थे. उस वजह से कई लोग फिल्म से दूर हो गए. पूजा ने भी सोच-विचार के बाद फिल्म छोड़ दी है.
रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स जून से लेकर दिसम्बर तक शूटिंग करने वाले हैं. पूजा ने इन महीनों की डेट्स पहले से दूसरी फिल्मों को दे रखी हैं. बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फिल्म पर देरी कर रहे हैं. उस वजह से भी पूजा खुश नहीं थीं. अंत में उन्होंने फिल्म से हटना ही बेहतर समझा. ‘गुंटूर कारम’ से अलग होने वालों में सिर्फ पूजा का ही नाम नहीं आ रहा. बताया जा रहा है कि म्यूज़िक कम्पोज़र तमन ने भी फिल्म छोड़ दी है. बीते महीने से खबरें चल रही हैं कि तमन को फिल्म से निकाल दिया गया है. Track Tollywood नाम की वेबसाइट के मुताबिक महेश बाबू तमन के काम से खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने तमन को फिल्म से निकलवा दिया. मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि शूटिंग शुरू हुए काफी वक्त गुज़र गया, फिर भी तमन ने एक भी गाना तैयार कर के नहीं दिया. टीम पहले चाहती थी कि शूटिंग की शुरुआत गाने से ही की जाए. लेकिन तमन ने जो म्यूज़िक तैयार किया, उससे महेश बाबू और त्रिविक्रम संतुष्ट नहीं थे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो अब ‘गुंटूर कारम’ के लिए तमन की जगह अनिरुद्ध रविचंदर को लाया जाएगा. अनिरुद्ध ने हाल ही में ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी फिल्मों के लिए तोडू म्यूज़िक दिया है. शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जवान’ का म्यूज़िक भी उन्होंने ही बनाया है.
पूजा हेगड़े और तमन के फिल्म से निकलने की खबरें सही निकलतीं हैं तो ‘गुंटूर कारम’ के लिए बड़ी मुश्किल होने वाली है. मेकर्स ने घोषणा की थी कि 13 जनवरी, 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी. लेकिन लीड एक्ट्रेस के फिल्म छोड़ने के बाद ऐसा होता मुश्किल लग रहा है. उनके पार्ट्स पर नए सिरे से काम होगा. नई एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा. फिर से शूटिंग होगी. ये सब पूरा कर के जनवरी में फिल्म रिलीज़ करना आसान नहीं होगा. मुमकिन है कि मेकर्स नई डेट भी अनाउंस कर दें. बता दें कि ‘गुंटूर कारम’ की शूटिंग शुरू हुई थी सितंबर 2022 में. तब इसे SSMB28 के नाम से बनाया जा रहा था. ओरिजनली ये एक एक्शन फिल्म होने वाली थी. लेकिन कुछ महीनों बाद मेकर्स ने इसका रुख बदल दिया. मीडिया में इधर-उधर छपा कि ऐसा महेश बाबू के कहने पर हुआ. फिल्म की कहानी बदलकर उसे फैमिली ड्रामा बना दिया गया. जनवरी 2023 में फिर शूटिंग के लिए उतरी. अब बताया जा रहा है कि शूट हुए हिस्सों में भी बार-बार बदलाव किए जा रहे हैं. फिल्म की ऐसी पब्लिसिटी से इसे नुकसान ही होगा. बहरहाल, मेकर्स ने ऐसी बातों पर कुछ भी कमेंट नहीं किया है.
वीडियो: प्रभास की प्रोजेक्ट को लेकर महेश बाबू की SSMB 28, गेम चेंजर और सूर्या 42 का क्लैश होगा?