The Lallantop

परेश रावल से पहले देश के इन 7 सुपरस्टार्स ने फिल्म छोड़कर बवाल खड़ा कर दिया था!

परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' का शूट शुरू होने से पहले फिल्म छोड़ दी. कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जो शूटिंग शुरू होने के बाद फिल्म से अलग हो गए.

Advertisement
post-main-image
इस लिस्ट में विजय जोसेफ, अल्लू अर्जुन से लेकर अजय देवगन और सलमान खान के नाम शामिल हैं.

Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोड़ दी. पिछले एक दशक से इस फिल्म को बनाने की कोशिश हो रही है. मगर मेकर्स के तमाम प्रयास निष्फल साबित हुए. साल 2025 में ये फिल्म फ्लोर पर जाने वाली थी. मेकर्स का प्लान था कि IPL फाइनल्स के दौरान अनाउंसमेंट प्रोमो उतारा जाए. लेकिन उससे पहले परेश के फिल्म छोड़ने की खबर आ गई. मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. प्रोड्यूसर और एक्टर के पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अक्षय इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे. उन्होंने एक इवेंट में इस मसले पर बात करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि ये मामला अब कोर्ट में है, इसलिए पब्लिक में बात करना सही नहीं होगा.

Advertisement

परेश के फिल्म छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कैम्पेन चले. लोग उनसे वापस आने की रिक्वेस्ट करने लगे. वो वापस आते हैं या नहीं, इसे लेकर अभी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है. मगर ये पहला मौका नहीं है जब किसी एक्टर ने फिल्म पर काम शुरू किया हो, और फिर अचानक से उसे छोड़ दिया. कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो बड़ी फिल्मों से जुड़े, उन पर काम शुरू किया और फिर अचानक से उससे दूर हो गए.

#1. अल्लू अर्जुन
फिल्म: त्रिविक्रम-अल्लू अर्जुन फिल्म

Advertisement

साल 2020 में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलो’ रिलीज़ हुई. इसे त्रिविक्रम ने बनाया था. ये इस एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी की तीसरी फिल्म थी. ‘अला वैकुंठपुरमुलो’ ब्लॉकबस्टर रही. अच्छा पैसा पीटा. इसी को भुनाने के लिए इसे हिन्दी में ‘शहज़ादा’ के टाइटल से भी रीमेक किया गया. मगर वो फिल्म बुरी तरह पिटी. खैर 2023 में अनाउंस किया गया कि त्रिविक्रम और अल्लू अर्जुन अपनी चौथी फिल्म बनाने जा रहे हैं. मेकर्स ने दावा किया कि इसके विज़ुअल्स बहुत बड़े स्केल पर तैयार किए जाएंगे. उसके बाद लंबे समय तक फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया.

बीते कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म को लेकर सुगबुगाहट होने लगी. बताया गया कि त्रिविक्रम की ये फिल्म भगवान कुमारास्वामी पर आधारित होगी. किसी वजह से अल्लू अर्जुन इससे दूर हो गए हैं. अब उनकी जगह जूनियर NTR इसे लीड करेंगे. अल्लू अर्जुन ने ये फिल्म क्यों छोड़ी, उसकी पुख्ता वजह बाहर नहीं आई. कुछ जगह बताया गया कि डेट्स की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ी. वहीं कुछ जगह छपा कि त्रिविक्रम और उनके बीच क्रिएटिव मतभेद चल रहा था, इसलिए अल्लू अर्जुन इस प्रोजेक्ट से दूर हो गए.

#2. सलमान खान 
फिल्म: इंशाल्लाह

Advertisement

सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की डेब्यू फिल्म ‘खामोशी’ में काम किया था. उसके बाद वो ‘हम दिल दे चुके सनम’ में भी नज़र आए. फिर 2019 में अनाउंस किया गया कि भंसाली और सलमान एक और फुल फ्लेज्ड फिल्म में काम करने वाले हैं. इसका टाइटल ‘इंशाल्लाह’ बताया गया. फिल्म में सलमान एक 40 वर्षीय बिज़नेसमैन के किरदार में नज़र आते जिसे खुद से कम उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. आलिया उस लड़की का रोल करने वाली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. लेकिन फिर सलमान और भंसाली के बीच मतभेद हो गया. फिल्म के लिए सेट्स डिज़ाइन करने वाले रुपिन सुचक ने न्यूज़18 को बताया था,

सौभाग्य से या दुर्भाग्य से इस फिल्म की शूटिंग नहीं शुरू हो पाई. क्योंकि एक बहस हुई और सलमान सेट से चले गए. सलमान और भंसाली साथ में वो फिल्म नहीं करना चाहते थे. मैंने भंसाली के साथ मिलकर उस फिल्म के लिए एक साल तक प्लानिंग की थी. हम लोकेशन ढूंढने के लिए तीन महीने तक US में रहे थे.

‘इंशाल्लाह’ को डिब्बाबंद कर दिया गया. उसके बाद फिर ये फिल्म कभी शुरू नहीं हो सकी.

#3. संजय दत्त 
फिल्म: वेलकम टू द जंगल

09 सितंबर को अक्षय कुमार का जन्मदिन होता है. 2023 में उनके जन्मदिन पर ‘वेलकम’ फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म अनाउंस की गई. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे भारी-भरकम एक्टर्स कास्ट का हिस्सा थे. फिल्म का सेलिंग पॉइंट यही था कि पहली बार 30 से ज़्यादा बड़े एक्टर्स एक साथ आ रहे हैं. शूटिंग शुरू हुई और वहीं से शुरू हुई तमाम दिक्कतें. खबरें आने लगीं कि फिल्म की शूटिंग बार-बार रुक रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये तक कहा गया कि फिल्म बंद हो गई है. फिल्म बंद नहीं हुई मगर संजय दत्त इससे दूर हो गए. बताया गया कि क्रिएटिव मतभेद के चलते उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है. इस पॉइंट तक वो अपने किरदार के लिए शूट भी कर चुके थे. संजय दत्त के फिल्म छोड़ने के बाद मेकर्स ने कहानी में बदलाव किए. ताकि उनका फिल्म से गायब हो जाना खटके नहीं.

#4. करीना कपूर 
फिल्म: कहो ना प्यार है

साल 2000 में आई ‘कहो ना प्यार है’ अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म थी. हालांकि ये फिल्म पहले करीना कपूर कर रही थीं. उन्होंने हफ्ते भर का शूट भी किया. लेकिन फिर अचानक से फिल्म छोड़ दी. करीना की मां बबीता उन दिनों उनका काम संभालती थीं. कहा जाता है कि बबीता इस बात से खुश नहीं थी कि इस फिल्म में उनकी बेटी को किस तरह से प्रेज़ेंट किया जा रहा है. इसलिए करीना फिल्म से अलग हो गईं. फिल्मफेर के एक पुराने इंटरव्यू में करीना ने ‘कहो ना प्यार है’ पर बात भी की थी. उन्होंने कहा था,

वो फिल्म ऋतिक के लिए बनी थी. उनके पिता उनके हर एक क्लोज़ अप और हर फ्रेम पर पांच घंटे बिताते थे. जबकि अमीषा के शॉट को पांच सेकंड भी नहीं दिए जाते थे. फिल्म के कुछ हिस्सों में अमीषा के चेहरे पर पिम्पल और आंखों के नीचे गड्ढे नज़र आ रहे हैं. वो बिल्कुल भी सुंदर नहीं लग रही थी, वहीं ऋतिक का हर शॉट किसी सुंदर सपने जैसा था. अगर मैं उस फिल्म में होती तो अपने लिए इससे बेहतर डील मांगती. मुझे अभी भी यही लगता है कि हम दोनों को बराबर स्पेस मिलना चाहिए था. इसलिए अच्छा ही है कि मैंने वो फिल्म नहीं की.

kareena kapoor
‘कहो ना प्यार है’ के सेट पर राकेश रोशन, ऋतिक और करीना. 

हालांकि अमीषा पटेल का मानना है कि करीना ने ये फिल्म छोड़ी नहीं थी. बल्कि उन्हें निकाल दिया गया था. उनके मुताबिक राकेश रोशन और करीना के बीच क्रिएटिव मतभेद हो रहे थे. इसलिए करीना को निकाल दिया गया.

#5. अजय देवगन 
फिल्म: करण अर्जुन

साल 1993 में राकेश रोशन ने ‘करण अर्जुन’ प्लान की. तब उनके दिमाग में दो नाम थे – अजय देवगन और शाहरुख खान. दोनों मान भी गए. उनके साथ एक फोटोशूट भी कर लिया गया. लेकिन एक दिन अचानक दोनों राकेश रोशन के पास पहुंचे. वो अपने किरदारों से संतुष्ट नहीं थे. शाहरुख चाहते थे कि वो करण का रोल करें. वहीं अजय, अर्जुन का रोल करना चाहते थे. राकेश रोशन को ये आइडिया जमा नहीं. नतीजतन दोनों ने ये फिल्म छोड़ दी. फिर वो आमिर खान और सलमान खान के पास पहुंचे. आमिर के पास डेट्स नहीं थीं, इसलिए उन्होंने राकेश रोशन को मना कर दिया. कास्ट फाइनल नहीं हो पा रही थी. तभी शाहरुख ने राकेश रोशन को गुड न्यूज़ दी. वो फिल्म करने के लिए मान गए. फिर उनके साथ सलमान खान की जोड़ी बनाई गई और उसके बाद जो हुआ, वो सबके सामने है.

#6. प्रियंका चोपड़ा 
फिल्म: भारत

साल 2019 में अली अबबस ज़फर और सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘भारत’ पर काम कर रहे थे. दोनों की जोड़ी इससे पहले ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सफल फिल्में बना चुकी थी. मीडिया में अनाउंस किया गया कि ‘भारत’ में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा नज़र आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू ही होने वाली थी. लेकिन एक हफ्ते पहले मेकर्स को झटका लगा. प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी. बताया गया कि प्रियंका ने अपनी शादी की वजह से फिल्म छोड़ दी. सलमान ने उन्हें ऑफर दिया कि वो शूट की डेट्स आगे खिसका देंगे. मगर प्रियंका नहीं मानी. उसके बाद उनकी जगह कटरीना कैफ को साइन किया गया. सलमान ने कुछ इंटरव्यूज़ में प्रियंका के खिलाफ अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की. लेकिन बाद में दोनों ने अपने मसले सुलझा लिए.

#7. विजय जोसेफ 
फिल्म: उन्नै निनत्तु

साल 2002 में सूर्या की तमिल फिल्म ‘उन्नै निनत्तु’ रिलीज़ हुई. ये उनके करियर के लिए ज़रूरी फिल्म साबित हुई. मगर वो इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. ये फिल्म पहले विजय जोसेफ को ऑफर हुई थी. वो ये फिल्म कर भी रहे थे. यहां तक कि एक गाना भी शूट कर लिया था. लेकिन उसके बाद विजय के दिमाग में कुछ ठन गई. उनके और डायरेक्टर विक्रमन के बीच क्रिएटिव मतभेद होने लगे. दोनों किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में विजय ने फिल्म छोड़ना ही बेहतर समझा. उनके बाद सूर्या फिल्म से जुड़े और उसे नए सिरे से शुरू किया गया.       
             

 

वीडियो: हेरा फेरी 3 को लेकर दावा, अक्षय कुमार और परेश रावल ने सुलझा लिया आपसी विवाद

Advertisement