The Lallantop

'पंचायत' वाले 'बनराकस' बोले, ''अभी भी नहीं मिल रहा अच्छा रोल''

दुर्गेश कुमार ने बताया कि उन्हें Lapataa Ladies, Bhakshak जैसी फिल्में और Panchayat जैसी सीरीज़ में मिली इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी अच्छा रोल ऑफर नहीं हो रहा है.

post-main-image
दु्र्गेश कुमार को भूमि और संजय मिश्रा की फिल्म 'भक्षक' में भी खूब पसंद किया गया था.

पिछले महीने एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर  Panchayat 3 रिलीज़ हुई थी. अभी तक लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. सीरीज़ से ज़्यादा इस बार भूषण उर्फ बनराकस के किरदार की बात हो रही है. उनके डायलॉग्स और उनके मीम्स खूब शेयर हो रहे हैं. बनराकस यानी एक्टर दुर्गेश कुमार का कहना है कि 'पंचायत' के तीन सीज़न करने के बाद भी उन्हें अच्छा रोल ऑफर नहीं हो रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए दुर्गेश कुमार ने बताया कि उन्हें कमर्शियल सिनेमा में काम करने का मन है. मगर 'लापता लेडीज़' और 'भक्षक' जैसी फिल्में और 'पंचायत' जैसी सीरीज़ में मिली इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी उन्हें किसी कमर्शियल फिल्म का ऑफर नहीं आ रहा. दुर्गेश कुमार ने कहा,

''मुझे ये कहना पड़ेगा कि मुझे अभी भी अच्छे प्रोजेक्ट्स ऑफर नहीं हो रहे हैं. मेरे पास अभी भी कोई प्रोजेक्ट नहीं है. जो आए हैं वो सभी इंडीपेंडेंट फिल्म्स के हैं. मुझे किसी बड़ी कमर्शियल फिल्म से कोई ऑफर नहीं आया है. मगर मैं उन सभी फिल्मों पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं जो भी मुझे ऑफर हो रही हैं.''

हालांकि दुर्गेश ने बताया कि उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. आने वाले दो सालों तक उनके पास भरपूर काम हैं. उनकी सारी डेट्स दो सालों तक बिज़ी है. उनकी अगली फिल्म 'महाराज' होने वाली है. जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान दिखाई देने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए दुर्गेश ने कहा,

''मैं 'महाराज' में कॉमेडी रोल कर रहा हूं. मेरे फिल्म में सिर्फ दो सीन्स ही हैं. मेरी एक और फिल्म सैफ अली खान के साथ आने वाली है. जिसका नाम होगा 'कर्तव्य'. इसके अलावा एक और इंडीपेंडेंट फिल्म है जिसका नाम है 'रत्नपुर' जिसका मैं पार्ट हूं. इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, आशुतोष राणा और मुकेश तिवारी के साथ 'गैंग ऑफ गाज़ियाबाद' में भी दिखूंगा.''

वैसे दुर्गेश ने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया है. जैसे 'आधार', 'सीरियस मैन', 'दिल बेचारा'. कई सीरीज़ में भी दिखाई दिए हैं. जैसे 'हॉस्टल डेज़', 'अ सिंपल मर्डर', 'द बिग बुल', 'कैंडी', 'ट्रायल बाई फायर'. मगर जितनी पॉपुलैरिटी उन्हें 'पंचायत' से मिली है वो अलग लेवल की है.  

वीडियो: पंचायत 3 सीरीज के वायरल मीम्स के पीछे की पूरी कहानी यहां जान लीजिए