The Lallantop

'पंचायत' वाले दामाद उर्फ आसिफ खान, सैफ-करीना की शादी में वेटर थे?

आसिफ शुरू-शुरू में जब मुंबई आए थे तब वेटर का काम करते थे. उसी होटल में काम करते थे जहां सैफ और करीना की साल 2012 में शादी हुई थी. अब ये बात कैसे सामने आई?

Advertisement
post-main-image
आसिफ खान ने बताया कि वो मुंबई में अपने शुरुआती दिनों में होटल में काम किया करते थे.

Amazon Prime Video पर आई Panchayt के सभी किरदार खूब फेमस हुए. प्रहलाद चा से लेकर विधायक जी, सचिव जी और चंदन तक. एक और किरदार जो काफी पॉपुलर हुआ वो था दामाद जी का. जिसका रोल निभाया था एक्टर आसिफ खान ने. उनका डायलॉग, 'गजब बेज्जती है यार...' लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया. कुछ दिनों पहले आसिफ को लेकर खबरें चलीं. कहा गया कि वो सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में वेटर के तौर पर गए थे. मगर इन खबरों के पीछे की पूरी सच्चाई अब आसिफ ने बता दी है.

Advertisement

ABP अनकट को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने अपनी फिल्मी जर्नी पर बात की. किस तरह उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में स्ट्रगल किया, इस पर चर्चा भी की. आसिफ ने बताया कि जब शुरू-शुरू में वो मुंबई आए थे तब वेटर का काम करते थे. होटलों में बर्तन धुला करते थे. आसिफ ने बताया कि वो उसी होटल में काम करते थे जहां सैफ और करीना की साल 2012 में शादी हुई थी. यानी मुंबई के होटल ताज में.

आसिफ ने कहा कि उन्होंने अपने मैनेजर से परमिशन ली कि क्या वो सैफ-करीना से मिलने जा सकते हैं. मगर उनके मैनेजर ने उन्हें मना कर दिया. आसिफ कहते हैं,

Advertisement

''मैं उस दिन बहुत रोया था कि इतने पास होकर भी सैफ और करीना को नहीं देख पाया ना उनसे मिल पाया.''

आसिफ ने कहा,

''उस दिन मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा था, मेरी बातों को इतना पर्सनली लेने की ज़रूरत नहीं है. मैं तुम्हें बस ईमानदारी से बता रहा हूं. ना तो तुम दिखने में अच्छे हो ना ही तुम्हारी बॉडी बहुत अच्छी है, तुम्हें कोई क्यों कास्ट करेगा.''

Advertisement

आसिफ बताते हैं इसी दिन के बाद से उन्होंने और मेहनत करनी शुरू की. बॉलीवुड में जाने के लिए कई तरह की ट्रेनिंग ली. जिसके लगभग एक महीने बाद उन्हें कास्टिंग एजेंसी से मिलने का मौका मिला. एजेंसी के लोगों ने उन्हें अपनी एक्टिंग पर ध्यान देने के लिए कहा. इसी के बाद वो वापिस राजस्थान गए और जयपुर के एक थिएटर ग्रुप से जुड़ गए.

इसके छह साल बाद वो मुंबई लौटे और अपनी किस्मत आज़माने लगे. बाद में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर की. फिर वो जूनियर आर्टिस्ट बने. इसके बाद सलमान खान की 'रेड्डी' और ऋतिक रोशन की 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए. इसके अलावा अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और अर्जुन कपूर की 'इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड' में भी आसिफ नज़र आए थे.

मगर जितनी पॉपुलैरिटी उन्हें 'पंचायत' से मिली उतनी किसी फिल्म से नहीं मिली. उनसे दामाद जी वाले रोल को लोगों ने खूब प्यार दिया. उनके बोले डायलॉग्स लोगों की आम ज़िंदगी का हिस्सा बन गए. 

वीडियो: पंचायत 3 सीरीज के वायरल मीम्स के पीछे की पूरी कहानी यहां जान लीजिए

Advertisement