https://twitter.com/absolutelydanny/status/719723959936090112
https://twitter.com/SahilBulla/status/719786065037369346
https://twitter.com/HaramiParindey/status/719759137614258176
https://twitter.com/Shady535/status/719837260326182912
https://twitter.com/BDUTT/status/719730898824990720
https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/719812033621946368
सबसे पहले तो टाइम्स ऑफ़ इंडिया को केट मिडिलटन और मर्लिन मोनरो की उड़ती हुई स्कर्ट में फर्क बताना जरूरी है. सुनो. आज से 62 साल पहले मर्लिन मोनरो 'सेवेन इयर इच' नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. उसमें एक सीन था. मर्लिन को एक सबवे में खड़े होना है. बाहर से हवा का झोंका आएगा. और मर्लिन की स्कर्ट उड़ेगी. मर्लिन शर्माएगी नहीं. स्कर्ट को इस तरह उड़ने से बचाएगी कि देखने वालों के दिल अटक कर रह जाएं. फिर मुस्कुराएगी. ये मर्लिन की सेक्स अपील है. ये मर्लिन की एक्टिंग है. ये हवा का झोंका अचानक नहीं आया. चलाया गया. परफेक्ट सीन के लिए मर्लिन ने 14 टेक लिए. शूट करने में 3 घंटे लगे.

बात केट की. शहीद हुए फौजियों को श्रद्धांजलि देने गईं. ड्यूक विलियम के साथ. हवा चली. स्कर्ट उड़ी. हवा चलेगी तो उड़ेगी ही. पर TOI को उसमें सेक्स अपील दिख गई. वो भी सप्लीमेंट पन्ने पर नहीं. फ्रंट पेज पर.

लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया अकेला नहीं है. क्योंकि ऐसे पत्रकारों को पालने का ठेका केवल टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने ही नहीं ले रखा. ये देखो वैनिटी फेयर:

ये एंटरटेनमेंट टेलीविजन.

और ये द मिरर.

और डेली मेल ने तो हद ही कर दी. ज्यादा चलने से शायद केट को हील पहनने से पांव में तकलीफ हो गई होगी. ये प्रॉब्लम औरतें खूब समझती हैं. जब हाई हील्स पहनने के बाद एड़ियों में दर्द होता है. किसी भी लड़की के लिए ये आम बात है. पार्टियां हों या पब्लिक ट्रांसपोर्ट, आपको हाथों में जूते झुलाती लड़कियां दिख जाएंगी. ये शायद केट की सादगी और सहजता होगी कि जूते उतार लिए. पर इसका ये अंजाम होगा, ये शायद उन्होंने सोचा नहीं होगा.

तस्वीर का कैप्शन देखिए. शर्मनाक है. 'केट पेडीक्योर करवाना भूल गई थीं.'

और हां. एक आखिरी बात. इंडिया गेट पर जो हवा चली थी. वो सबके लिए चली थी. ड्यूक विलियम के लिए भी. पर उनका 'तोहफा कबूल मोमेंट' किसी अखबार को नहीं दिखा. शायद उसमें सेक्स अपील नहीं थी.

Credit: Manish Swarup