‘अनुपमा’ फेम एक्टर Nitesh Pandey नहीं रहे. वो नासिक के इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. नितेश की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस होटल स्टाफ से भी पूछताछ करेगी. फिलहाल मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. नितेश ने ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल किया था. इसके अलावा भी वो कई चर्चित फिल्मों और टीवी शोज़ का हिस्सा रहे थे. टीवी शो ‘अनुपमा’ में उन्होंने रुपाली गांगुली यानी अनुपमा की दोस्त देविका के पति धीरज कपूर का रोल निभाया था. नितेश 51 साल के थे.
'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे की हार्ट अटैक से मौत
नितेश नासिक में शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल प्ले किया था.

नितेश पांडे की को-एक्टर सुरभि तिवारी ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए बताया कि नितेश इगतपुरी में शूट कर रहे थे. सुरभी ने बताया,
‘’मैंने डायरेक्टर सिद्धार्थ नागर की पोस्ट देखी. मैंने उन्हें कॉल किया क्योंकि मुझे इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा था. मैंने उनसे पूछा कि पांडे की मौत की खबर सच है क्या? तो उन्होंने कहा, हां वो इगतपुर में शूट कर रहे थे. मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ था क्योंकि जब हम मिले थे तो वो बिल्कुल फिट थे. तब उन्होंने कहा कि वो हार्टअटैक ही था.''
नितेश और सुरभि ने एक साथ ‘एक रिश्ता साझेदारी’ का में काम किया था. नितेश ने साल 1995 से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें’, ‘जुस्तजू’, ‘सुनैना’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, समेत कई टीवी सीरीयल्स में काम किया था. वो कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके थे. इसमें ‘ओम शांति ओम', ‘मदारी’, ‘बधाई दो’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
नितेश से पहले एक्टर आदित्य सिंह राजपूत के निधन की भी खबर आई थी. 22 मई की दोपहर उनके घर के बाथरूम से उनकी बॉडी मिली थी. उनकी मौत की वजह फिलहाल पता नहीं चली है. वहीं आज सुबह एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के मौत की खबर भी आई. एक कार एक्सिडेंट में उनका निधन हो गया.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान ने कैंसर पीड़ित फैन से वीडियो कॉल पर की बात, मदद करने का वादा किया